Best Electric Scooter- ये हैं वो पाँच इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिनको चलाने के लिए नहीं होती लाइसेंस की जरूरत-
दोस्तों डीजल पेट्रोल की दिन प्रतिदिन बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है, इस समस्या से बचने के लिए की सारे लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों को लेना पसंद कर रहे हैं, देश में किसी भी वाहन को चलाने के लिए सबसे जरूरी ड्राइविंग लाइसेंस होता है, यदि आपके पास लाइसेंस नहीं होता है, तो आपका चालान तुरंत कट जाता है, लेकिन आपके पास लाइसेंस नहीं है और आप दोपहिया वाहन चलाना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आज हम आपको देश के 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे बताने जा रहे हैं जिन्हे आप बिना लाइसेंस के भी चला सकते हैं, क्योंकि इनकी स्पीड 25 किलोमीटर से कम होती है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.EeVe Xeniaa-
2.EeVe Xeniaa
इस EeVe Xeniaa में आपको Li-ion बैटरी दी गई है, वहीं इसमें आपको 250W का मोटर मिलता है। EeVe Xeniaa में टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है, इस स्कूटर में आपको 70 तक की रेंज देखने को मिलती है, वहीं इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटों का समय लगता है, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले लोगों के लिए स्कूटर यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
2.Hero Electric Flash E2-
2.Hero Electric Flash E2-
हीरो की ओर से आने वाले इस Hero Electric Flash E2 स्कूटर में आपको 250W का मोटर दिया गया है, जो 48 वोल्ट 28 Ah लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित होता है। हीरो के इस स्कूटर को चार्ज करने में आपको 4 से 5 घंटे का समय लगता है वहीं एक बार चार्ज करने मे आपको 65 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है, हीरो के Electric Flash E2 स्कूटर की टॉप स्पीड आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है।
3.Ampere Reo Elite-
3.Ampere Reo Elite
इस स्कूटर में आपको 250W का aBLDC हब मोटर दिया गया है, इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर पर आपको 60 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है। Ampere Reo Elite
में USB चार्जिंग, LED हैडलाइट, टेललाइट, Digital instrument डैशबोर्ड लगाया गया है।
4.Okinawa Lite-
4.Okinawa Lite-
दोस्तों Okinawa ब्रांड से हम सभी लोग परिचित हैं, यह कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पूरे देश मे जानी जाती है, Okinawa ने बिना लाइसेंस धारकों के लिए अपना के नया स्कूटर Okinawa Lite को लांच कर दिया है। Okinawa Lite में आपको
250- वॉट BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 1.25 kW लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगता है, इसके अलावा इस स्कूटर में आपको All - LED हेडलाइट, All - Digital instrument Cluster, LED Tail-Lamp और LED indicators जैसेफीचर्स दिए गए हैं, इस स्कूटर को 25 kmph की टॉप स्पीड तक चला सकते हैं जिसके लिए आपको किसी प्रकार के लाइंसेन्स की जरूरत नहीं होती है।
5.Gemopai Miso Electric Scooter-
5.Gemopai Miso Electric Scooter-
यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप Gemopai Miso Electric Scooter को खरीद सकते हैं। इस स्कूटर में आपको 1 किलोवाट की मोटर दी गई है, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है, इस स्कूटर में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे स्प्रिंग लोडेड शॉक अब्जॉर्बर देखने को मिलता है।