YouTube Earning Ideas: इन तरीकों से यूट्यूब से कमा सकते हैं खूब सारे पैसे-
दोस्तों आज यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चुका है, यूट्यूब इस समय दुनिया का सबसे बड़ा विडिओ शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म भी है। इस समय यूट्यूब पर आपको हर चीज से रिलेटेड वीडियोज़ बड़ी आसानी से मिल जाते है, यूट्यूब पर कई सारे लोग काम करते हैं और अपने कैरियर के रूप में यूट्यूब का चुनाव भी कर लिया है। आज के समय में बहुत सारे लोग यूट्यूब के माध्यम से लाखों और करोड़ों रुपये कमा रहे हैं, यदि आप भी यूट्यूब के माध्यम से कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको यूट्यूब से किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.दोस्तों इस समय YouTube पर shorts वीडियोज़ का चलन बहुत चल रहा है, अभी कुछ दिन पहले YouTube Shorts ने 5 ट्रिलियन व्यूज के आकडे को पार कर लिया है, इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं shorts videos कितने पोपुलर होते चले जा रहे हैं। YouTube ने पिछले साल 2021-22 के 10 करोड़ डॉलर के फंड को रिलीज किया था और बताया था हर महीने व्यूज और इंगेजमेंट के बेस पर क्रियेटर्स को 100 डॉलर से लेकर 10 हजार डॉलर रुपये मिल सकेंगे, तो आप पैसे कमाने के लिए YouTube Shorts वीडियोज़ बना सकते हैं।
2.YouTube पर क्रियेटर्स के फैंस उनको लाइव देखना बहुत पसंद करते हैं, सुपर चैट यूजर्स को चैट स्ट्रीम में दूसरों से अलग करता है. इसके साथ ही ऐसे यूजर्स पर क्रिएटर्स का ध्यान भी जाता है. कई सारे यूजर्स इसके लिए सुपर चैट को खरीदना पसंद करते हैं जिससे
YouTube Creaters को अच्छी कमाई हो जाती है।
3.YouTube पर जो वयुवर्स होते हैं उनको अगर किसी का वीडियो पसंद आता है तो इसको Super Thanks के माध्यम से सपोर्ट कर सकते हैं, इससे भी YouTube क्रियेटर्स को अच्छी कमाई हो जाती है। सुपर थैंक्स की तरह ही Super Sticker भी क्रिएटर्स को सपोर्ट करने का एकविकल्प होता है, फैंस लाइव स्ट्रीमिंग और प्रीमियर्स के दौरान Super Sticker इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Merch shelf YouTube क्रियेटर्स को अपने ऑफिशियल ब्रांडेड मर्चेंडाइज को अपने पेज पर दिखाने के लिए अनुमति प्रदान करता है, क्रियेटर्स इसकी Eligibility पूरी करके ग्लोबली 30 अलग-अलग रिटेलर्स का चुनाव कर सकते हैं।
5. जो लोग YouTube पर वीडियोज़ बनाते हैं उनमें से उनकी मुख्य कमाई का हिस्सा YouTube के वीडियोज़ पर दिखने वाले ऐड होते हैं, इसलिए यदि आपका चैनल मोनेटाइज है तो आप YouTube ऐड के माध्यम से अच्छे रुपये कमा सकते हैं।
6. YouTube पर मिलने वाला YouTube Premium एक प्रकार का पेड सब्स्क्रिप्शन होता है, जो लोग इस सब्स्क्रिप्शन को लेते हैं वो बिना ऐड के YouTube videos का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा उनको बैक ग्राउंड प्लेबैक, डाउनलोड और YouTube Music ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
7. YouTube चैनल की मेंबरशिप भी एक कमाई करने का अच्छा विकल्प होती है, क्रिएटर्स मंथली पे करने वाले मेंबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट ऑफर कर सकते हैं. इसके साथ ही क्रिएटर्स अपना मंथली प्राइस भी सेट कर सकते हैं जिससे वो अच्छे पैसे कमा सकते हैं।