राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर ऑलराउंडर राहुल तवेटिया का जीवन परिचय

राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर ऑलराउंडर राहुल तवेटिया का जीवन परिचय

राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर ऑलराउंडर राहुल तवेटिया का जीवन परिचय-
दोस्तों आईपीएल 2020 की शुरुआत हो चुकी है इस सीजन का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच में खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बाजी मारी थी। पिछले साल यानि 2019 की विजेता टीम मुंबई थी जिसने फाइनल में चेन्नई की टीम को एक रन से परास्त करके आईपीएल ट्राफी को चौथी बार अपने नाम किया था। इस बार का आईपीएल देश के बाहर यानि संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा जिसमें एक से बढ़कर एक रोमांचकारी मैच देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के साथ देश के खिलाड़ी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं उन्ही देशी खिलाड़ी में एक नाम है राहुल तवेटिया का जिहोने से अंसम्भव मैच को जीता कर अपना नाम रोशन किया है। राहुल तवेटिया में पंजाब की टीम के खिलाफ कोट्रेल के ओवर में पाँच छक्के जड़कर असंभव से लक्ष्य को पीछा करते हुए अपनी टीम राजस्थान को जीत दिला दी थी। आज हम आपको क्रिकेटर राहुल तवेटिया से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहें हैं तो चलिए बिना किसी देरी शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-जानिए क्या होता है आईपीएल में राइट टू मैच कार्ड


क्रिकेटर राहुल तवेटिया का जीवन परिचय-
राजस्थान की टीम से आईपीएल 2020 खेल रहें धुरंधर ऑल राउंडर राहुल तवेटिया का जन्म सन 1993 में हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था। लेकीन राहुल के पूर्वज सीही गाँव हरियाणा से संबंध रखते हैं राहुल का शुरुआत से क्रिकेट के प्रति बहुत लगाव था, राहुल ने महज चार साल की उम्र से क्रिकेट के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखा दी थी। बचपन में आस पास में होने वाले टूर्नामेंट में राहुल भाग लिया करते थे और कई सारे अवार्ड भी जीतते थे यह सब देखकर राहुल के परिवार वाले भी इनको क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया। राहुल के पिता जिनका नाम कृष्णपाल था उन्होंने  बल्लबगढ़ में एक क्रिकेट अकादमी में राहुल का एडमिशन करा दिया जहां पर राहुल के क्रिकेट से जुड़ी हुई सारी चीजों को बड़े ध्यान और समर्पण की भावना से सीखा अब राहुल को क्रिकेट से जुड़ी हुई चीजों के बारें और गहन अध्ययन करने की जरूरत थी इसलिए राहुल तवेटिया ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विजय यादव की क्रिकेट अकादमी में प्रवेश ले लिया है जहां से राहुल ने क्रिकेट में नए-नए मौकों की तलाश में जुट गये। राहुल तवेटिया ने अपने प्रदर्शन से सबका मन जीत लिया है बहुत जल्दी राहुल हरियाणा की रणजी टीम बतौर लेग स्पिनर सेलेक्ट हो गए। राहुल में रणजी में कई सारे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे सेलेक्टर उनके खेल को देखकर बहुत प्रभावित हुए। राहुल तवेटिया ने साल 2013 में रणजी के एक मैच में हरियाणा की ओर से कर्नाटक के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे उनकी टीम को जीत हासिल हुई इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर राहुल को आईपीएल में जगह मिली। 
यह भी देखें-IPL 2020 फ्री में कैसे देखें

 

राहुल तवेटिया का आईपीएल में प्रदर्शन-
राहुल को साल 2014 में राजस्थान की टीम ने उनके बेस मूल्य 10 लाख में खरीदा था। साल 2017 में पंजाब की टीम ने राहुल तवेटिया को उनकी बेस प्राइज 10 से ढाई गुना यानि 25 लाख में अपनी टीम मे शामिल कर लिया जिसको अदा करने के लिए राहुल में भरपूर कोशिश की थी। किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलते हुए राहुल तवेटिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में दो विकेट अपने नाम किये इसके अतिरिक्त राहुल नें शानदार 8 बालों पर 15 रन की पारी भी खेली। साल 2018 की आईपीएल नीलामी में राहुल तवेटिया की बेस प्राइज 2.5 करोड़ रखी गई लेकीन दिल्ली कैपिटल्स की टीम से राहुल को इनकी बेस प्राइज से 50 लाख अधिक देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। साल 2020 में राहुल तवेटिया राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए नजर आ रहें हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहें हैं। 

यह भी देखें-क्यों इंडिया टीम के खिलाड़ी विदेशी प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं ?

 

आईपीएल 2020  में राहुल तवेटिया का शानदार प्रदर्शन-
राहुल तवेटिया में किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पाँच छक्के लगाकर एक ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने के क्रिस गेल के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल और मयंक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रायल्स के सामने 
224 रनों का लक्ष्य खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम एक समय ऐसा लग रहा थे कि अब इस टीम की हर निश्चित है फिर पारी के 18 वें ओवर में राहुल तवेटिया में कोट्रेल के ओवर में पाँच छक्के जड़ दिए जिससे राजस्थान की मैच में फिर से वापसी हो गई और इस मैच के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में राहुल तवेटिया में 53 रनों की शानदार पारी खेली जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ थे मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। राहुल तवेटिया के पाँच छक्कों को देखकर हर कोई राहुल की तारीफ करने लगा क्रिकेट के बड़े दिग्गज सहवाग, ऋषभ पंत, युवराज सिंह, सचिन तेंडुलकर जैसे कई खिलाड़ियों ने ट्विटर के माध्यम से बधाई दी और तारीफ भी किया। आईपीएल 2020 में राहुल राजस्थान रॉयल्स के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहें हैं और जहां पर टीम को जरूरत होती है वहाँ पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत भी दिला रहें हैं।  हम आशा करते हैं आने वाले मैचों में राहुल तवेटिया अपने खेल को इसी प्रकार जारी रहेंगे और दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।