सपने मे रस्सी को देखना -
जब कोई व्यक्ति सोता है तो उसकी सारी ज्ञानेंद्रिया काम करना बंद कर देती हैं,और मन भी सोते समय शांत हो जाता है लेकिन कभी कभी ये होता है कि हमारा मन शांत नहीं होता है और वो इधर उधर घूमता रहता है इसे ही हम लोग सपने के रूप मे जानते है। सपने तो हम सभी देखते है,सपने हमारे भविष्य मे होने वाली घटनाओ के प्रति आगाह करते है। जो घटनाए हमारे भविष्य मे होने वाली है उसका संकेत हमे सपनों के रूप मे दिख जाता है। कुछ सपने देखने मे अच्छे होते है लेकिन उनका परिणाम बुरा होता है लेकिन कुछ सपने देखने मे बुरे होते लेकिन उनका परिणाम हमारे लिए अच्छा होता है।
स्वप्न मे रस्सी देखने का फल -
सपने मे रस्सी को देखना शुभ माना जाता है, यदि आप सपने मे रस्सी को लपेटते हुए देखते है तो इसका मतलब ये होता है कि आपको सफलता मिलने वाली है। सपने मे रस्सी लपेटना सफलता की ओर इशारा करता है, स्वप्न ज्योतिष का इस सपने को लेकर यह मानना है कि यह सपना सफलता मिलने का सूचक होता है। यानी कि यह सपना देखने के बाद आप समझ लीजिए कि आपको सफलता मिलने वाली है।