Travel Food Ideas: सफर में बाहर के खाने से है परहेज, तो अपने साथ ले जाए जाएं ये चीजें-
दोस्तों घूमना तो हम सभी लोगों का शौक होता है, हम से कई सारे लोग अक्सर घूमने के लिए देश के टूरिस्ट प्लेसेस पर जाते रहते हैं, कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको विदेश घूमना ज्यादा पसंद होता है। हम में कई सारे लोग अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं, जहां पर हम छुट्टियों को एन्जॉय करते हैं और एक दूसरे के साथ टूर का आनंद लेते हैं।हम से कई लोग होते हैं जिनको बाहर का खाना पसंद नहीं होता है इसलिए लोग अपने घर का बना हुआ खाना ले जाना पसंद करते हैं, लेकिन घर के खाने को लेकर जाने से उसको खराब होने दिक्कत होती है।
जब भी हम सफर करने के लिए जाते हैं तो कई बार हम घर का खाना ले जाते हैं लेकिन जब सफर के दौरान खाने के लिए बैठते हैं तो देखते हैं वो खराब हो चुका है जिसके कारण हमे मजबूरी में बाहर का खाना लेना पड़ता है। आज हम आपको सफर के दौरान घर से ले जाने के लिए खाने के लिए कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको यदि आप ले जाते हैं तो ये जल्द खराब नहीं होती है और आपको बाहर का खाना खरीदना नहीं पड़ता है।
यह भी देखें-परिवार या दोस्तों के साथ पहाड़ों की करने जा रहे हैं सैर, तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें
1.पराठे-
बहुत सारे लोगों को रोटी खाना पसंद होता है लेकिन यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको अपने साथ रोटी लेकर नहीं जाना चाहिये बल्कि इसके स्थान पर आपको परेठा या फिर पूड़ी लेकर जाना चाहिये, आप अपने साथ उड़द या चने की दाल के पराठे भी लेकर जा सकते हैं क्योंकि ये जल्द खराब नहीं होते हैं और आपको बाहर खाना नहीं लेना पड़ता है।
2.मिठाई-
हम से कई सारे लोगों को मीठा खाना पसंद होता है, कई सारे लोग भोजन करने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं, आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने साथ मीठा लेकर जा सकते हैं लेकिन आप इस बात का ध्यान रखना चाहिये वो मिठाई दूध या मावे से बनी नहीं होनी चाहिये। आप अपने साथ तिल के लड्डू, गजक, चिक्कीलेकर जा सकते हैं ये जल्द खराब नहीं होती है और आप बाहर के खाने से बच जाते हैं।
3.नमकीन-
यदि आप कहीं घूमने के लिये या फिर जरूरी काम के लिए दूर जा रहे हैं और आपको बाहर के खाने से बचना है तो आप अपने घर से नमकीन या फिर मूंगफली के दाने, नमक पारे, मठरी, भुनी चना दाल, बिस्किट, खाखरा लेकर जा सकते हैं, इससे आपको जब भी भूख लगती है तो आप इसको खा सकते हैं और अपनी भूख को मिटा सकते हैं।
यह भी देखें-Travel Tips In Hindi: इन टिप्स को अपनाकर सस्ते में कर सकते हैं ट्रेवल, कम रुपये में कर सकते हैं यात्रा
4.सूखी सब्जी-
कई बार हम घूमने के लिए जाते हैं तो घर से खाने के लिए सब्जी लेकर जाते हैं लेकिन सब्जी गीली होने के कारण वो जल्द ही खराब हो जाती है, इसलिए आपको इस समस्या से बचने के लिए अपने साथ गीली सब्जी के बजाय सूखी सब्जी को लेकर जाना चाहिये। आप अपने साथ करेले की सब्जी, आलू की सब्जी, भिंडी की सब्जी, दाल के कबाब लेकर जा सकते हैं ये जल्द खराब नहीं होते हैं जिसके कारण आपको बाहर का खाना नहीं खरीदना पड़ता है।