भारत में बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर, बिक्री में बाइक से भी निकले आगे

भारत में बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर, बिक्री में बाइक से भी निकले आगे

भारत में बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर, बिक्री में बाइक से भी निकले आगे-
दोस्तों अपने देश मे लोग बाइक और स्कूटर को सबसे अधिक पसंद करते हैं आप हर किसी के पास बाइक या स्कूटर जरूर देखने को मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बाइक अधिक खरीदते हैं वहीं शहर के लोग अब स्कूटर लेने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहें हैं। आज देश में कुछ स्कूटर ने बिक्री के मामले में बाइक को भी पीछे छोड़ दिया है, देश में हर साल लाखों लोग अब बाइक के अलावा स्कूटर भी खरीद रहे हैं और दिन प्रतिदिन स्कूटर का क्रेज बढ़ता चला जा रहा है। आज हम आपको देश में सबसे अधिक बिकने वाले पाँच स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं ये स्कूटर बिक्री में बड़ी बाइक को भी पीछे छोड़ दिया है, तो बने रहिये हमारे साथ तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-आपका बजट है 20 हजार, ये फोन हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प

1.Honda Activa
यह स्कूटर देश का सबसे पसंदीदा स्कूटर है और बिक्री के मामले में भी सबसे आगे रहता है इस महीने में Honda Activa की कुल 2,39,570 यूनिट्स की बिक्री हुई है हालांकि लॉकडाउन के कारण पिछले वर्ष की तुलना में यह बिक्री थोड़ी कम है लेकिन स्कूटर बिक्री में आज भी होंडा एक्टिवा सबसे आगे है,इस स्कूटर की एक शोरूम प्राइस 65,892 रुपये से शुरू होती है। 

 

2.TVS Jupiter
टीवीएस कंपनी का यह स्कूटर बिक्री मे मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद है, TVS Jupiter की एक्स शोरूम प्राइस 63,852 रुपये है और इस महीने में TVS Jupiter की कुल 74,159 यूनिट्स की बिक्री हुई है। 

यह भी देखें-आपका बजट है 10 हजार से कम, ये फोन हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प

3.Suzuki Access
70,500 रुपये की एक्स शोरूम की कीमत पर मिलने वाला Suzuki Access स्कूटर बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर मौजूद है, बीते अक्टूबर महिनें में इस स्कूटर की कुल 52,441 यूनिट्स को बेचा गया है। 

 

4.Honda Dio
इस लिस्ट में होंडा का एक और स्कूटर मौजूद है जिसका नाम है Honda Dio, यह स्कूटर भी लोगों को खूब पसंद या रहा है इस लिस्ट में Honda Dio चौथे स्थान पर मौजूद है इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 61,970 रुपये है। इस स्कूटर की कुल 44,046 यूनिट्स को बेचा गया है। 

यह भी देखें-इन 10 एसयूवी गाड़ियों ने तोड़ा रिकार्ड, बिक्री में रही सबसे आगे

5.TVS Ntorq
इस लिस्ट में पाँचवे  स्थान पर टीवीएस का स्कूटर TVS Ntorq है जिसकी एक्स शो रूम कीमत 68,885 रुपये है, बीते अक्टूबर महीने में इस स्कूटर की कुल 31,524 यूनिट्स को बेचा गया है।