Car Buying Tips: पहली बार खरीदने जा रहे हैं कार तो इन कारों पर डाल सकते हैं नजर, 5 लाख के अंदर बेस्ट हैं ऑप्शन

Car Buying Tips: पहली बार खरीदने जा रहे हैं कार तो इन कारों पर डाल सकते हैं नजर, 5 लाख के अंदर बेस्ट हैं ऑप्शन

Car Buying Tips: पहली बार खरीदने जा रहे हैं कार तो इन कारों पर डाल सकते हैं नजर, 5 लाख के अंदर बेस्ट हैं ऑप्शन-

दोस्तों कार खरीदना हर किसी का सपना होता है, हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ जहां पर घूमना चाहे वो घूम सके। आपकी फैमिली मे यदि कम लोग हैं और आप एक छोटी और बेहतरीन कार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम कुछ कार लेकर आए हैं। दोस्तों यदि आप पहली बार कर खरीदने के लिए जा रहे हैं और आप एक बजट कार की तलाश में हैं तो आज हम आपको कुछ चुनिंदा कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5 लाख के बजट के अंदर आती हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.Datsun Redi-Go-

यह भी देखें-इन पाँच सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमैटिक गियर का ऑप्शन, बार-बार गियर चेंज करने से पाये छुटकारा

1.Datsun Redi-Go-
datsun कंपनी यह कार आपको पाँच लाख के अंदर मिलने वाली है इस कार में आपको 0.8 लीटर और 1 लीटर के दो प्रकार के इंजन देखने को मिलते हैं। इस कार का 0.8 लीटर वाला इंजन 5678 आरपीएम की और 54 ps की पावर और 4386 आरपीएम पार 72nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस गाड़ी का 0.8 लीटर का इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और वहीं इस गाड़ी का 1 लीटर का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 ps की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 nm का टार्क उत्पन्न करता है वहीं इसका इंजन 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करे तो दिल्ली में एक्स शोरूम में यह गाड़ी 2.83 लाख रुपये से शुरू होकर 4.77 लाख रुपये तक है।

2.Renault Kwid-

2.Renault Kwid-
इस गाड़ी में भी आपको दो इंजन का ऑप्शन देखने को मिलता है यह गाड़ी भी 0.8 लीटर और 1 लीटर के इंजन के साथ आती है। इस गाड़ी का 0.8 लीटर का इंजन 5600 आरपीएम पर 54 ps की पॉवर और 4250 आरपीएम पर 72 nm का टार्क उत्पन्न करता है। वहीं इस गाड़ी का 1 लीटर का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 ps की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 nm का टार्क उत्पन्न करता है यदि इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो यह गाड़ी आपको दिल्ली में एक्स शोरूम में 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.12 लाख रुपये तक मिलने वाली है। 

3.Hyundai Santro-

यह भी देखें-इन पाँच सस्ती कारों में मिलता है ऑटोमैटिक गियर का ऑप्शन, बार-बार गियर चेंज करने से पाये छुटकारा

3.Hyundai Santro-
इस गाड़ी में 1.1 लीटर का इंजन दिया गया है जोकि एक पेट्रोल इंजन है इस गाड़ी का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 bhp का पॉवर और 4500 आरपीएम पर 99 nm का टार्क उत्पन्न करता है इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों देखने को मिलता है। इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो यह गाड़ी दिल्ली में एक्स शोरूम में 4.63 लाख से शुरू होती है।

4.Maruti Suzuki S-Presso-

4.Maruti Suzuki S-Presso-
इस गाड़ी में आपको 998 सीसी का k10b पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है इस गाड़ी का इंजन 5500 आरपीएम पर 68 ps की पॉवर और 3500 आरपीएम पर 90 nm का टार्क उत्पन्न करता है यह गाड़ी भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है यदि इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो यह गाड़ी दिल्ली के एक्स शोरूम 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है। Maruti Suzuki S-Presso में एएमटी का ऑप्शन है। 

5.Maruti Suzuki Alto-

यह भी देखें-Used Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदते समय इन बातों पर रखे ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान

5.Maruti Suzuki Alto-
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की alto कार भी पाँच लाख रुपये के अंदर मिलती है। इस गाड़ी में आपको 796 सीसी का इंजन देखने को मिलता है तो 3 सिलिन्डर 12 वाल्व के साथ आता है। इस गाड़ी का इंजन 6000 आरपीएम पर  48 ps की पॉवर और 3500 आरपीएम पर 69 nm का टार्क उत्पन्न करता है यह गाड़ी भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है यदि इस गाड़ी की कीमत की बार करे तो यह गाड़ी दिल्ली में एक्स शोरूम 2.94 लाख रुपये से है।