Ola Electric : ओला के नए स्कूटर s1 और s1 pro कौन है आपके लिए बेहतर, जानते हैं इनके बारे में

Ola Electric : ओला के नए स्कूटर s1 और s1 pro कौन है आपके लिए बेहतर, जानते हैं इनके बारे में

Ola Electric : ओला के नए स्कूटर s1 और s1 pro कौन है आपके लिए बेहतर, जानते हैं इनके बारे में-

 

दोस्तों हाल ही के दिनों में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो नए स्कूटर s1 और s1 pro को भारतीय मार्केट में पेश किया था, जिसकी पहली बुकिंग कुछ दिन पहले रखी गई थी। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचने कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसका असर इसकी पहली बुकिंग में देखने को मिला है। ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार महज दो दिनों के भीतर इस कंपनी ने 1100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है, और कंपनी ने रिकार्ड बनाते हुए बुकिंग के पहले 24 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये की बुकिंग को हासिल कर लिया था। 

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि लोगों ने ओला के नए स्कूटर s1pro को ज्यादा पसंद किया है और ओला s1 के मुकाबले इसकी बिक्री तीन गुना से अधिक की हुई है। दोस्तों आज हम आपको ओला इलेक्ट्रिक के दो नए स्कूटर  s1 और s1 pro के बीच में तुलना करने जा रहे हैं और जानने वाले हैं कि कौन स स्कूटर आपके लिए बेहतर होने वाला है यदि आप भी ओला स्कूटर लेने की योजना बना रहे हैं तो आज आपको हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आपकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाए, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-ये हैं देश की 7 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स


Ola s1 और s1 pro की क्या है कीमत-
दोस्तों कोई भी चीज खरीदने से हमें उसकी कीमत के बारे में जानकारी होना चाहिये ताकि हम अपने बजट के अनुसार उसका चुनाव आसानी से कर सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो नए स्कूटर को भारतीय मार्केट में 15 अगस्त के दिन लांच किया है और शुरुआती कीमत को 1 लाख रुपये रखा था,ओला ने अपने स्कूटर की पहली बुकिंग को 15 जुलाई को प्री बुक के लिए रखा था और इसकी बिक्री 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। हम यदि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसके S1 वेरियंट की कीमत 99,999 रुपये है और इसके दूसरे वेरियंट  S1 Pro (एस1 प्रो)की कीमत को  1,29,999 रुपये एक्स शोरूम रखा गया है। इन स्कूटर में केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी पहले से मौजूद है लेकिन राज्य सरकार की सब्सिडी के इन स्कूटर की कीमतें और भी कम होने वाली हैं। 

यह भी देखें-आपका बजट है पाँच लाख और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन हो सकते हैं बेहतरीन

Ola S1 की स्पीड, रेंज, बैटरी और चार्जिंग-
Ola की ओर से आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को 99,999 रुपये रखा गया है जो एक लोअर वेरिन्ट है, इस स्कूटर में आपको दो प्रकार के राइडिंग मोड नॉर्मल और सपोर्ट देखने को मिलने वाले हैं। Ola S1 में आपको 2.98 kwh की लिथियम ऑयन बैटरी मुहैया कराई गई है जो एक बार फूल चार्ज होने पर आपको 120 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलने वाली है। Ola S1 में आपको टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा मिलने वाली है तथा यह स्कूटर महज 3.6 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। Ola S1 के चार्जिंग टाइम के बारे में बात करते हैं तो इसको फूल चार्ज करने में आपको साढ़े छ घंटे का समय लगने वाला है और इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए यदि आप इसको 18 मिनट तक चार्ज करते हैं तो आपको 75 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है। 

यह भी देखें-हाल ही में लांच हुई पाँच सबसे नयी बाईक्स, जानिये इनकी खसियतों के बारे में

Ola S1 Pro की स्पीड, रेंज,  बैटरी और चार्जिंग-
Ola S1 Pro में आपको तीन तरह के मोड नार्मल, सपोर्ट और हाइपर मोड दिए गए हैं, Ola S1 Pro को एक बार फूल चार्ज करने पर आपको 181 किलोमीटर तक का माइलेज मिलने वाला है। Ola S1 Pro स्कूटर महज 3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड को 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। Ola S1 Pro में आपको 3.97 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज में होने में साढ़े छ घंटे का समय लगने वाला है। Ola S1 Pro मे आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जिसके कारण यदि आप इस 18 मिनट तक चार्ज करते हैं तो आपको 75 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है। 

 

तो दोस्तों अब आपको Ola Electric के दोनों स्कूटर S1 और S1 Pro के बारे में सारी जरूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको मालूम हो गया होगा कि कौन सा वेरियंट आपके लिए वैल्यू फॉर मनी होने वाला है।