Top 5 Electric Two-wheeler Makers: ये हैं देश की टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कपनी, जिन्होंने बेचे हैं सबसे ज्यादा यूनिट्स-
दोस्तों पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते चले जा रहे हैं जिसके कारण कई सारे लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर देखने लगे हैं, देश में कई सारी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां जो बेहतरीन काम रही हैं और लोगों को के बढ़कर के इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर दे रही हैं। बीते साल 2021 में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला था और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, पिछले साल 2021 में कुल 1.43 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री की गई थी। बीते साल हीरो इलेक्ट्रिक सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बनकर उभरी थी जिसने सबसे ज्यादा टू व्हीलर की बिक्री की थी, आइए जानते हैं देश के टॉप 5 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों के बारे में जिन्होंने बीते साल सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की थी।
1.Hero Electric-
1.Hero Electric-
यह कंपनी इस समय देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक तू व्हीलर कंपनी बन चुकी है, इस Hero Electric का मार्केट में इस समय 30 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है। पिछले साल 2021 में Hero Electric नई 46260 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी, इस समय इस कंपनी के 9
से अधिक मॉडल देखने को मिलते हैं।
यह भी देखें-Mileage Tips for bike: इन तरीकों को अपनाकर बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक का माइलेज
2.Okinawa Autotech-
2.Okinawa Autotech-
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Okinawa Autotech का नाम आता है, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर Okinawa Autotech का इस समय 20 फीसदी हिस्सा है। पिछले साल 2021 में Okinawa Autotech ने 29945 यूनिट्स की बिक्री की थी, इस कंपनी के इस समय 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल मौजूद हैं।
3.Ather Energy-
3.Ather Energy-
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ather Energy का नाम आता है, बीते साल 2021 में इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 15921 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। बात मार्केट शेयर की करते हैं तो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मार्केट में Ather Energy का 11 फीसदी का हिस्सा है।
4.Ampere Vehicles-
4.Ampere Vehicles-
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Ampere Vehicles का नाम है, यह कंपनी Greaves कॉटन कंपनी का हिस्सा है। Ampere Vehicles ने पिछले साल 2021 में 12470 यूनिट्स को बेचा था, यदि मार्केट शेयर की बात करे हैं तो Ampere Vehicles का मार्केट में 8 फीसदी का हिस्सा है।
यह भी देखें- Electric Vs Petrol Scooter: जानिये आपके लिए इलेक्ट्रिक या फिर पेट्रोल स्कूटर कौन होने वाला है फायदे का सौदा
5.Pure EV-
5.Pure EV-
यह कंपनी देश की पाँचवी सबड़े बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है, इस Pure EV कंपनी ने बीते साल 2021 में 11039 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी और पिछले दिसंबर 2021 में इस Pure EV के 1684 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचे गए थे।