त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई लेकर आया खुशियों की सौगात-
भारत का सबसे बड़ा बैंक यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर के साथ आया है, एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों के लिए कर लोन, गोल्ड, लोन और व्यक्तिगत लोन के लिए कई सारे ऑफर लेकर आई है। एसबीआई द्वारा दिए जा रहें इन लोन को कोई एसबीआई के योनो ऐप जरिए लेता है तो उसे लोन में 100 फीसदी यानि पूरी प्रोसेसिंग फीस में छूट दी जायेगी, यानि आप एसबीआई ग्राहकों को किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नहीं है।
यह भी देखें-बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवायें ?
एसबीआई ने ट्विटर के माध्यम से इस ऑफर के बारे में जानकारी प्रदान की है। एसबीआई में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, इस त्योहारी सीजन में गोल्ड, कार और पर्सनल लोन ले सकते और YONO के माध्यम से इंस्टैंट इन-प्रिंसिपल अप्रूवल और जीरो प्रोसेसिंग फीस का आनंद लें।
यह भी देखें-एक बार पैसा देकर सारी जिंदगी 10 हजार मासिक पेंशन का उठायें लाभ
एसबीआई द्वारा लांच किये गए इस ऑफर का नाम खुशियों का स्वागत है एसबीआई इस ऑफर के तहत कार लोन गोल्ड लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरों को निर्धारित किया है एसबीआई द्वारा दिए जाने वाले कार लोन में 7.5 फीसदी की ब्याज दर हैं वहीं गोल्ड पर मिलने वाले लोन में ब्याज डर 7.5 फीसदी है। एसबीआई गोल्ड लोन के तहत सोने के जेवरात और गोल्ड सिक्के भी गिरवी रखता है एसबीआई में गोल्ड के बदले में 20,000 से लेकर 50 लाख तक लोग दिया जा रहा है वहीं एसबीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए 9.6 फीसदी की दर ब्याज की वसूली करत है।
यह भी देखें-पोस्ट ऑफिस इस योजना में निवेश करके कमा सकते हैं 59,400 रुपये
एसबीआई बैंक अपने योनो बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर इंस्टैंट इन-प्रिन्सिपल अप्रूवल की सुविधा मुहैया करा रहा है। एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से मात्र 4 स्टेप में आप प्री-अप्रूव्ड पेपरलेस पर्सनल लोन और इंस्टा पर्सनल लोन को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।