जनधन खातों में फिर एक बार 1500 रुपये भेजने की तैयारी में सरकार-
केंद्र सरकार के बार देश की जनता को एक बड़ा उपहार देने की तैयारी में हैं, केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत एक बार फिर से महिला जनधन खातों में 1500 रुपये भेजने की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र सरकार गरीब और पिछड़े लोगों को एक फिर मदद का एलान कर सकती है। मोदी सरकार इस पर जल्द ही फैसला लेने वाली है यानि सरकार तीसरे राहत पैकेज की तैयारी में हैं। प्रधान मंत्री गरीब जन कल्याण योजना के तहत गरीब लोगों को आर्थिक और मुफ़्त राशन देने की योजना पर काम कर रही है, सरकार ने इससे पहले जनधन खाता धारक महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर कर चुकी है।
यह भी देखें-SBI ने दिया घर खरीदने वालों को उपहार, होम लोन पर मिल रही है बड़ी छूट
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार एक बार तीसरा राहत पैकेज लाने जा रही है, इस पैकेज में एक बार फिर मुफ़्त अनाज और आर्थिक मदद देने की योजना है। मालूम हो सरकार ने जून माह में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन देने का एलान किया था और फिर एक बार इस नवंबर माह तक बढ़ा दिया गया था। रिपोर्ट्स की माने तो इसे फिर जारी रखते हुए मार्च 2021 तक लागू कर सकती है। मालूम हो सरकार हर गरीब व्यक्ति को हर महीने पाँच किलो गेंहू/चावल और एक किलो चना हर महीने मुफ़्त दे रही है ये योजना नवंबर माह में खत्म हो रही है लेकीन गरीब लोगों का ध्यान रखते हुए सरकार फिर से इस मार्च 2021 तक करने की योजना पर विचार कर रही है ताकि देश मे कोई भी भूखा ना रह सके।
यह भी देखें-त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई लेकर आया खुशियों की सौगात
कैसे खोले जनधन खाता-
यदि आपका अभी तक जनधन खाता नहीं खुला है तो आप नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर खुलवा सकते हैं। आप बैंक में जाकर जनधन खाता को भरकर यह आसानी से खाता खुलवा सकते हैं, आपको फार्म में उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी पड़ेगी।
यह भी देखें-एक बार पैसा देकर सारी जिंदगी 10 हजार मासिक पेंशन का उठायें लाभ
कैसे बदले पुराने खाते तो जनधन खाते में-
यदि आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो आप उसे भी आसानी से जनधन खाते में बदल सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी बैंक मे जाकर एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपके खाते को जनधन खाते में परिवर्तित कर दिया जायेगा।
जनधन खाते में मिलने वाली सुविधायें-
जनधन खाते में जमा राशि पर ब्याज दिया जाता है, जनधन खाते में फ्री मोबाईल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। जनधन खाते में आप ओवरड्राफ्ट के जरिए 10,000 तक की राशि निकाल सकते हैं। जनधन खाते में 2 लाख तक दुर्घटना बीमा दिया जाता है, जनधन खाता में रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके जरिए ग्राहक पैसे आसानी से निकाल सकते हैं और आसानी से खरीददारी भी कर सकते हैं। जनधन खाते के द्वारा आप पूरे देश में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जनधन खाते में सरकार की किसी भी योजना का लाभ सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाता है।