काम की खबर: अगले महीने बदल जायेंगे बैंक में पैसों के लेनदेन का नियम-
भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई देश के लोगों को अच्छी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा वचनबद्ध रहती है, इसलिए समय-समय पर आरबीआई ग्राहकों से जुड़े हुए नियमों में बदलाव करती रहती है, इसी क्रम को जारी रखते हुए आरबीआई अगले महीने ग्राहकों के लिए कुछ जरूरी बदलाव करने जा रही है जो हमलोगों के लिए जानना सबसे जरूरी है, बीते अक्टूबर में आरबीआई ने एलान किया था कि रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट यानि आरटीजीएस को अगले महीने दिसंबर से 24 घंटे शुरू रहेगा यानि अब आपको किसी भी बड़ी रकम के लिए बैंक के खुलने या बंद होने के इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी।
यह भी देखें-एसबीआई के नाम से आये मैसेज तो रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार
आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने ग्राहकों को सुविधा देते हुए आरटीजीएस को 24 घंटे उपलब्ध होने की घोषणा की थी। अभी तक आरटीजीएस करने की समय सीमा सुबह सात बजे से लेकर शाम के पाँच बजे तक होती है और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को आरटीजीएस नहीं होता है इसके अलावा रविवार के दिन भी आरटीजीएस नहीं होता है। आरबीआई ने देश भर में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ाने के लिए इसकी घोषणा की है, मालूम हो आरटीजीएस में न्यूनतम अमाउन्ट ट्रांसफर करने की सीमा 2 लाख रुपये है परंतु आरटीजीएस में अधिकतम सीमा कोई नहीं है यानि आप 2 लाख से अधिक कितनी भी रकम को आरटीजीएस कर सकते हैं।
यह भी देखें-ATM से पैसे निकालते समय नहीं निकले पैसे, ना हो परेशान
क्या होता है आरटीजीएस-
RTGS का पूरा नाम रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट होता है, आरटीजीएस के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने पर दूसरे व्यक्ति के पास तुरंत पैसे पहुँच जाते हैं, यानि जैसे ही आप आरटीजीएस करते हैं वैसे ही उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं, मालूम हो आरबीआई में देश की जनता के लिए
बड़ी राहत देते हुए 6 जून 2019 को आरटीजीएस और नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर यानि NEFT को निःशुल्क कर दिया था यानि आप इसको बिना किसी शुल्क के आसानी से कर सकते हैं।
यह भी देखें-अब बैंक में जमा और निकासी पर लगेगा शुल्क, बैंक ऑफ बड़ौदा ने की शुरुआत
NEFT भी होता है 24 घंटे-
आरबीआई के आदेशानुसार देश की सभी बैंकों ने 16 दिसंबर 2019 को नैशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर को 24 घंटे के लिए शुरू कर दिया था। वहीं इसके पहले NEFT की सुविधा सुबह आठ बजे से लेकर शाम के सात बजे तक होती थी। NEFT के माध्यम से ऑनलाइन इंटरनेट के द्वारा 2 लाख तक के रुपयों को NEFT किया जा सकता है, NEFT के माध्यम से आप किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से दूसरी किसी बैंक की किसी भी शाखा में 2 लाख तक रुपये आसानी से भेज सकते हैं।