नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

Advantages and disadvantages of net banking: नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

नेट बैंकिंग एक प्रकार की सुविधा है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक खाते को कहीं भी कभी भी अपने मोबाईल, लैपटॉप, या कंप्युटर से मैनेज कर सकते हैं।  नेट बैंकिंग के द्वारा आपको अपने खाते की हर मिनट की जानकारी मिल जाती है। आपको अपने खाते की जानकारी के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं आप नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग के सारे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। आज हम आपको नेट बैंकिंग के फ़ायदों और नुकसान दोनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे जानकार आप निर्णय ले  सकते हैं कि नेट बैंकिंग आपको इस्तेमाल करना चाहिए या फिर नहीं करना चाहिए, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

 नेट बैंकिंग के फायदे

1. खाता बैलन्स और स्टेटमेंट की जानकारी कही से भी प्राप्त कर सकते हैं।

2. किसी को भी अनलाइन पेमेंट भेजना या फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। 

3. अपने मोबाईल मे मैसेज सुविधा को शुरू कर सकते हैं। 

4. चेक के पेमेंट को रोकने के अनुरोध करना हो। 
 
5. अनलाइन खरीददारी कर सकते हैं। 
 
6.रिचार्ज का बिल भर सकते हैं आदि। 

यह भी देखें-डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान

 नेट बैंकिंग के नुकसान से कैसे बचें-

1.अपनी लॉगिन और पासवर्ड को हमेशा गोपनीय रखे और मोबाईल में हमेशा लॉक लगा कर रखे और किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा ना करे। 

2.कोई भी संदेह होने पर अपनी बैंक के साथ जरूर साझा करें। 

3.बैंक खाता प्रोफाइल को लॉग आउट करना ना भूले नहीं तो कोई दूसरा व्यक्ति भी एक्सेस कर सकता है। 

4.इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक बिल्कुल ना करे, लुभावने ऑफर को क्लिक करना और उसमें दिए गए निर्देशों पर अमल करने से आपकी कई व्यक्तिगत जानकारियां फ्रॉड लोगों तक पहुंच जाती है।

 

ये बैंक मुहैया कराती नेट बैंकिंग की सुविधा-

1.Punjab National Bank, 
2.Bank of Baroda, 
3.IndusInd Bank, 
4.Canara Bank, 
5.citibank netbanking,
6.Bank of India
7.SBI (STATE BANK INDIA)
8.Axis Bank,
9.ICICI Bank, 
10.HDFC Bank,
11.Union Bank of India. etc