SBI ने दिया घर खरीदने वालों को उपहार, होम लोन पर मिल रही है बड़ी छूट-
भारत की सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में घर खरीदने वाले लोगों को इस त्योहारों के मौसम में होम लोन मे छूट देने का एलान कर दिया है। एसबीआई ने होम लोन की दरों को 25 बेसिस पॉइंट यानि 0.25 फीसदी की छूट देने का घोषणा कर दी है। एसबीआई द्वारा दी जाने वाली इस छूट के अंतर्गत 75 लाख तक घर खरीदने वाले लोगों को ब्याज में 0.25 फीसदी की छूट मिलने वाली है लेकीन इस छूट को लेने के लिए एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
यह भी देखें-त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई लेकर आया खुशियों की सौगात
एसबीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (रिटेल व डिजिटल बैंकिंग) सी एस शेट्टी ने कहा, एसबीआई के द्वारा दिए जा रहे सस्ते होम लोन के जरिए अब हर कोई अपना घर खरीद पायेगा, अब देश कोविड-19 के बाद के दौर के लिए तैयारी कर रहा है. उपभोक्ता मांग अब सुधर रही है. एसबीआई में हम ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप आकर्षक पेशकश लाते रहेंगे।
यह भी देखें-एक बार पैसा देकर सारी जिंदगी 10 हजार मासिक पेंशन का उठायें लाभ
कुछ ही दिनों पहले एसबीआई ने अपने फेस्टिव ऑफर्स का एलान किया था, एसबीआई ने घोषणा की थी यदि कोई 30 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ तक का होम लोन लेता है तो उस व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर के आधार पर उसको 0.10 के बदले अब उसे 0.20 फीसदी की छूट मिलेगी। एसबीआई ने यह भी कहा था कि यह छूट देश के 8 मेट्रो शहर में 3 करोड़ तक होम लोन लेने वाले लोगों भी मिलने वाली है इसके अतिरिक्त यदि कोई एसबीआई के योनो ऐप से होम लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे 0.5 फीसदी की अतिरिक्त छूट प्रदान की जायेगी।
यह भी देखें-NO COST EMI क्या होता है ?
एसबीआई बैंक वर्तमान समय में होम 30 लाख तक का लोन 6.90 फीसदी दर से प्रदान करता है, यदि तीस लाख से अधिक लोन लिया जाता है तो उसकी ब्याज दर 7 फीसदी होती है। इसके पहले एसबीआई मे अपने ग्राहकों को छूट देते हुए योनो ऐप मे द्वारा कार लोन और गोल्ड लोन एवं पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ करने का एलान किया था।