amazon और flipkart को जाइये भूल, अब इस स्वदेशी प्लेटफार्म से लीजिए सबसे सस्ता समान-
आज कल ऑनलाइन का जमाना है, आज अधिकतर लोग शॉपिंग करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेते हैं। flipkart और amazon जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट का देश में अभी तक बोलबाला है, हर कोई इन्ही साइट के माध्यम से शॉपिंग कर रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग करने के बहुत सारे फायदे होते हैं,ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत सारे डिस्काउंट देखने को मिलते हैं और कोई भी समान एक से दो दिन में आपके घर बड़ी आसानी से आ जाता है इसके अलावा यदि आपको कोई सामान पसंद नहीं आता है तो आप उसे कुछ दिनों के अंदर वापस भी कर सकते हैं।
यह भी देखें-भारत सरकार ने लांच किया 'मेरा राशन' ऐप, किसी भी राज्य में आसानी से मिलेगा राशन
आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए amazon या flipkart का सहारा लेते हैं, इन बड़ी कंपनियों को चुनौती देना आसान काम नहीं है लेकिन इन बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक स्वदेशी ऑनलाइन मार्केट आ गई है। इस देशी ऑनलाइन मार्केट को 11 मार्च 2021 को लांच किया गया है और इस ऑनलाइन मार्केट का नाम भारत ई मार्केट (Bharat E Market) है।
सीएसआईटी यानी कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस वेन्डर मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है, Bharat e Market को लांच करने वाला CAIT के पास 8 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों का संगठन मौजूद है।
Bharat e Market एक आधुनिक तकनीकी, सशक्त डिलीवरी, इनोवेटिव मार्केटिंग, सूक्ष्म डिजिटल पेमेंट आदि सुविधाओ से युक्त प्लेटफार्म विकसित किया गया है। Bharat e Market भारत के साथ-साथ विश्व के बड़े ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के साथ तुलना करने के लिए तैयार है।
यह भी देखें-डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?
CAIT ने Bharat e Market लांच करते हुए यह दावा किया कि इसके माध्यम से सबसे सस्ती दरों पर सामान मिलने वाला है, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित होकर यह ख्याल आया. कैट ने इन्हीं अभियानों से प्रेरित होकर भारत ई मार्केट पोर्टल को लांच करने की योजना बनाई है. इसके जरिये देश के व्यापारियों द्वारा इस पोर्टल पर अपनी ई दुकान खोलकर लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
यह भी देखें-चीन के प्रोडक्ट सस्ते होने के कारण
Bharat e Market की खसियतें-
इस पोर्टल के माध्यम से व्यापारी से व्यापारी और व्यापारी से उपभोक्ता के बीच में बड़ी आसानी से लेनदेन किया जा सकता है, Bharat e Market के द्वारा माल को बेचा और खरीदा जा सकता है। Bharat e Market में अपनी 'ई दुकान' को खोलने के लिए सभी लोगों इसके मोबाईल ऐप के माध्यम से अपने आप को रजिस्टर करना पड़ेगा, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप के द्वारा दर्ज की जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा और ना ही दूसरे देश में बेचा जायेगा। Bharat e Market के पूर्ण रूप से स्वदेशी ऐप है इस प्लेटफार्म पर किसी तरह की विदेशी फंडिंग को स्वीकार नहीं किया जायेगा और इसमें कोई भी व्यापारी चीन का सामान नहीं बेच सकेगा। इस पोर्टल पर अपना कारोबार करने के लिए किसी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा, इसका मकसद देश के कोने-कोने में मौजूद स्थानीय कारीगर, शिल्पकार, और छोटे निर्माताओं और व्यापारियों को देश और पूरी दुनिया का बजार उपलब्ध कराना है।