गारंटी और वारंटी में अंतर-
जब भी आप किसी दुकान में कोई समान खरीदने जाते हैं तो आपको दुकानदार गारंटी और वारंटी के ऑफर देकर आपको आकर्षित करता है बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो किसी भी सामान को बिना गारंटी और वारंटी के नहीं लेते हैं क्योंकि वे जानते है कि अगर खरीदे गए सामान कोई भी परेशानी आती है या खराब हो जाता है वे उस सामान का कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन यदि वें गारंटी और वारंटी वाला सामान लेते हैं तो उसे बदलवा भी सकते हैं और रिपेरींग भी करवा सकते हैं। दरअसल गारंटी और वारंटी में बहुत बड़ा फर्क होता है बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो वारंटी और गारंटी के बीच में अंतर बिना देखे हुए किसी भी सामान को खरीद लेते हैं। आज हम आपको गारंटी और वारंटी में अंतर बताएंगे और आपके सारे सवालों को दूर करने की कोशिश करेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-नोट छापने के कितना खर्च आता है
गारंटी का अर्थ-
गारंटी का अर्थ यह होता है कि यदि आप किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं और गारंटी के पीरियड के दौरान सामान खराब हो जाता है तो दुकानदार आपको खराब हुए सामान के बदले में नया वही सामान देगा। इसमे आपको किसी सामान को खरीदते समय बिल या गारंटी कार्ड दिया जाता है
जिसको आपको अपने पास बड़ी सावधानी के साथ रखना पड़ता है, अगर आपका सामान गारंटी की अवधि के अंदर खराब हो जाता है तो आप गारंटी का बिल दिखाकर दुकानदार से उसके बदले में नया सामान ले सकते हैं।
यह भी देखें-फ़ेसबुक पर Fake ID का पता कैसे लगाएं
वारंटी का अर्थ-
वारंटी का मतलब यह होता है यदि कोई सामान वारंटी की अवधि के दौरान खराब हो जाता है तो दुकानदार उस खराब सामान की मरम्मत कराकर आपको दे देगा इसको वारंटी कहा जाता है। जब आप वारंटी वाला कोई सामान लेते है तो आपको सामान के साथ वारंटी कार्ड या बिल मिलता है
यदि आपका सामान वारंटी अवधि के दौरान खराब हो जाता है तो दुकानदार उस सामान की मरम्मत करवाकर आपको देगा। वारंटी की अवधि सामान्यतः 1 साल के लिए होती है।
यह भी देखें-गूगल से जुड़ी हुई रोचक जानकारी
वारंटी और गारंटी में अंतर-
वारंटी और गारंटी में अंतर यह होता है यदि आपको को किसी सामान पर गारंटी मिलती है और वह सामान गारंटी की अवधि में खराब हो जाता है तो उसके बदले में आपको नया सामान मिलता है, लेकिन यदि आपको किसी सामान में वारंटी मिलती है और आपका सामान वारंटी की अवधि के दौरान खराब हो जाता है तो आपको वह सामान रिपेयर होकर मिलता है। आपको वारंटी को हर सामान पर मिल जाती है लेकिन गारंटी केवल कुछ ही सामान पर ही मिलती है, वारंटी का समय अधिक होता है बल्कि गारंटी का समय कम होता है,अगर दोनों में सबसे अच्छे की बात की जाए तो गारंटी सबसे बढ़िया होती क्योंकि इसमे आपको खराब सामान के बदले में नया सामान मिलता है।