काम की बात: नयी नौकरी जॉइन करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, ताकि बाद में ना हो परेशानी-
आज के समय हर कोई अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है, कई सर लोग अपना कैरियर प्राइवेट सेक्टर में बनाना चाहते हैं, क्योंकि इस सेक्टर में आप जब चाहे अपनी नौकरी बदल सकते हैं, जब आप नौकरी बदलते हैं तो आपको पिछले नौकरी की तुलना अधिक सैलरी जैसे कई लाभ मिलते हैं। नई नौकरी जॉइन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है, क्योंकि यदि इन बातों को इग्नोर किया जाता है तो हम परेशानी का शिकार हो सकते हैं, आज हम आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे नौकरी जॉइन करने से पहले ध्यान देने जरूरी होता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.नौकरी के ऑफर लेकर सही से पढे-
जब भी आप किसी कंपनी में नौकरी करने जा रहे है तो आपको उसक कंपनी के ऑफर लेटर को सही तरीके से पढ़ने की जरूरत होती है, ऑफर लेटर में पेशकश के बारे में बताया जाता है कि कंपनी आपको किस डेजिग्नेशन पर आपको रखना चाहती है या कंपनी आपको क्या सैलरी मिलने वाली है, और आपकी जॉइनिंग के बारे में जानकारी मौजूद होती है इसलिए नौकरी जॉइन करने से पहले ऑफर लेटर को अच्छे से पढ़ने की जरूरत होती है।
यह भी देखें-Home Loan Tips: क्या आप भी होम लोन से हैं परेशान, इन तरीकों को अपनाकर ईएमआई में पाये राहत
2.सैलरी ब्रेकअप पर रखे क्लियरिटी-
जब आप नौकरी जॉइन करने जाते हैं तो आपको सैलरी ब्रेकअप के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिये, क्योंकि सैलरी ब्रेकअप में कई सारी जानकारी जैसे सीटीसी, ग्रॉस सैलेरी, नेट सैलरी, बेसिक सैलरी, हेल्थ इंश्योरेंस, PF, अलाउंस ( HRA, LTA, DA आदि) मौजूद होती हैं, इसलिए कंपनी जॉइन करने से पहले से आपको पता होना चाहिए आपकी सीटीसी कितनी है और आपके अन्य कंपोनेंट्स की वैल्यू कितनी है और आपको खाते में कितनी सैलरी मिलने वाली है।
3.कंपनी की टर्म और कंडीशन को अच्छी तरह से जाने-
जब भी आप किसी कंपनी में नौकरी जॉइन करने जाते हैं तो कंपनी आपको एक अपॉइंटमेंट लेटर देती है जिसमें कंपनी की सभी टर्म और कन्डीशंस जुड़ी होती है, इसलिए इस लेटर में साइन करने से पहले आपको उनको अच्छी से समझ लेना चाहिए और अगर आपको किसी बात को लेकर कोई संदेह है तो आपको उसके बारे में कंपनी से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तभी अपॉइंटमेंट लेटर पर साइन करना चाहिये।
यह भी देखें-ATM से पैसे निकालते समय नहीं निकले पैसे, ना हो परेशान
4.कंपनी की रिपुटेशन के बारे रखे जानकारी-
नई नौकरी जॉइन करने से पहले उस कंपनी की मार्केट में रिपुटेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करना भी जरूरी होता है, आपको कंपनी के कल्चर के बारे और उस कंपनी सैलरी आदि को लेकर बाजार में क्या रेपोटेशन है इसके बारे में जानना जरूरी है तभी उस कंपनी के ऑफर लेटर को साइन करना चाहिये।