म्यूचूअल फंड या गोल्ड ईटीएफ कौन है फायदे का सौदा

म्यूचूअल फंड या गोल्ड ईटीएफ कौन है फायदे का सौदा

म्यूचूअल फंड या गोल्ड कौन है फायदे का सौदा-
कुछ समय पहले की बात है लोग सोने को निवेश को फायदे के रूप में नहीं देखते थे, लेकीन आज के समय में सोने को फायदे के निवेश के रूप में देखा जाने लगा है सोने में निवेश करके लोग अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं, इसलिए लोग सोने में निवेश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं अगर बात लार्ज एक्विटी योजनाओं के करे तो 10 साल जितना रिटर्न मिलता है उतना गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने से मिल जाता है। गोल्ड में निवेश करने के विपरीत एक्विटी में एक समस्या यह होती है करोना जैसे संकट में इसमे सालों से रिटर्न का नुकसान हो सकता है जबकि ऐसी परिस्थिति में सोने के लिए फायदे की बात होती है। 

यह भी देखें-दुनिया की 10 सबसे बड़ी वेबसाईट


अगर इस साल के बात करें तो एक्विटी फंड की तुलना में गोल्ड ईटीएफ में अच्छे रिटर्न देखने को मिल रहें हैं यह कोई नहीं कह सकता कोरोना समाप्त हो जाने के बाद कोई आपदा आएगी या नहीं इसलिए सोने में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है और सभी लोगों को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गोल्ड में निवेश जरूर करना चाहिये। आज हम आपको गोल्ड ईटीएफ और लार्ज एक्विटी योजनाओ के मिलने वाले रिटर्न के बारे में बताने जा रहें हैं आज एक्विटी फंड की उन योजनाओं को लिया गया है जिनको फाइव स्टार की रेटिंग हासिल है और गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न के बारे में बताए हैं जिनका कम सोने की कीमतों को ट्रैक करना होता है और सोने में निवेश करने के लिए ऑनलाइन विकल्प के रूप में मौजूद होते हैं। 

यह भी देखें-इंटरनेट पर भूल कर भी ना करें ये काम

 

लार्ज कैप इक्विटी म्यूचुअल फंड से वार्षिक रिटर्न-
एचडीएफसी टॉप 100 : 1 साल का रिटर्न -16.43 फीसदी, 3 साल का रिटर्न -0.91 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 4.12 फीसदी रिटर्न 
आदित्य बिड़ला सन लाइफ फ्रंटलाइन इक्विटी : 1 साल का रिटर्न -8.17 फीसदी, 3 साल का रिटर्न -0.19 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 4.36 फीसदी रिटर्न 
एसबीआई ब्लूचिप फंड : 1 साल का रिटर्न -6.80 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 0.40 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 5.02 फीसदी रिटर्न 
एक्सिस ब्लूचिप फंड : 1 साल का रिटर्न 1.54 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 8.81 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 8.49 फीसदी रिटर्न 
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड : 1 साल का रिटर्न -6.20 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 2.20 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 5.96 फीसदी रिटर्न 
केनरा रोबेको ब्लूचिप  इक्विटी फंड : 1 साल का रिटर्न 4.30 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 6.88 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 7.74 फीसदी रिटर्न

यह भी देखें-Intel i3 Vs i5 Vs i7 में से कौन-सा Processor बेहतर है ?

गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न-
कोटक गोल्ड फंड रेगुलर प्लान : 1 साल का रिटर्न 42.51 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.68 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.58 फीसदी रिटर्न
यूटीआई गोल्ड ईटीएफ : 1 साल का रिटर्न 38.89 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.61 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.34 फीसदी रिटर्न 
एचडीएफसी गोल्ड फंड : 1 साल का रिटर्न 40.86 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.24 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.07 फीसदी रिटर्न
 निप्पॉन इंडियन ईटीएफ गोल्ड बीईईएस : 1 साल का रिटर्न 39.17 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 19.43 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 12.24 फीसदी रिटर्न