IPL 2021:जानते हैं आईपीएल में किस कप्तान को कितने पैसे मिलते हैं, कौन है सबसे महंगा कप्तान-
दोस्तों इस समय देश का त्योहार आईपीएल 2021 चल रहा है, लोग बड़े दिनों से इस आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस बार का आईपीएल कोरोना वायरस के चलते बिना दर्शकों के ही खेला जा रहा है। मालूम हो पिछले साल भी आईपीएल 2020 को देश के बाहर यूएई में आयोजित कराया गया था जिसमें भी लोगों को जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। आईपीएल में हर मैच एक से बढ़कर एक रोमांचकारी होता है और इस टूर्नामेंट में पैसों की बारिश भी बहुत होती है इसलिए इसको दुनिया की सबड़े बड़ी और महंगी लीग के नाम से जाना जाता है। आज हम आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों को मिलने वाली सैलरी के बारे में बताने जा रहे हैं आखिर आप भी सोचते होंगे कि कौन सा कप्तान कितने रुपये लेता है आज हम आपकी इसी परेशानी को दूर करने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्से बैंगलोर)-
रॉयल चैलेंजर्से बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हालांकि टीम को एक भी खिताब नहीं दिलवा सके हैं लेकिन अपनी बल्लेबाजी के कारण आज वो आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान हैं, साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्से बैंगलोर की टीम फाइनल तक जरूर पहुंची थी लेकिन उसे हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में कोहली कप्तानी करने के लिए 17 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं जोकि सबसे ज्यादा रकम है।
2.महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)-
देश को वर्ल्ड कप 2011, टी 20 वर्ल्ड कप 2007 और चैंपियन ट्राफी 2013 दिलाने वाले देश के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तानों में सुमार धोनी अपनी विकेटकीपिंग और कप्तानी के लिए जाने जाते हैं, धोनी ने अब तक टीम को तीन बार आईपीएल का खिताब दिलाया है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के लिए 15 करोड़ की फीस ले रहे हैं।
3.रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)-
आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और टीम को पाँच बार चैंपियन बनाने रोहित शर्मा साल 2013 से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। मुंबई की टीम में वैसे तो बहुत सारे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा भरोसा रोहित शर्मा पर ही होता है तभी तो वो इतने सालों से टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा को कप्तानी के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि दी जारी है।
4.ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)-
दिल्ली के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के कारण टीम की कप्तानी का जिम्मा इस बार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में दिया गया है और पिछली साल की तरह टीम को पंत से टीम को बहुत उम्मीद हैं जिस प्रकार साल 2020 आईपीएल में दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए टीम की ओर 15 करोड़ दिए जा रहे हैं।
5.डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)-
आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के ऊपर इस साल भी सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार भी खिताब जिताने की जिम्मेदारी दी गई है, मालूम हो इसके पहले साल 2016 में हैदराबाद की टीम में फाइनल में बैंगलोर की टीम को पराजित करके आईपीएल का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था जिसके कप्तान डेविड वार्नर थे। डेविड वार्नर को इस कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए टीम की ओर से 12.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है।
6.केएल राहुल ('पंजाब किंग्स')-
प्रीति जिंटा की टीम पंजाब इस बार अपने नए नाम 'पंजाब किंग्स' से आईपीएल में आई है लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या इस बात पहली बार यह टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में कामयाब होती है। टीम की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों में हैं जिसके लिए राहुल को 11 करोड़ रुपये की राशि दी जा रही है।
7.संजू सैमसन ( राजस्थान रॉयल्स)-
आईपीएल में इस बार राजस्थान टीम की जिम्मेदारी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के कंधों पर सौंपी गई है, मालूम हो पिछले साल आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ इस भूमिका में नजर आ रहे थे लेकिन इस बार स्टीव स्मिथ दिल्ली की टीम से आईपीएल का हिस्सा हैं जिसके कारण संजू को यह जिम्मेदारी मिली है, संजु सैमसन टीम से इस काम के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
8.इयोन मॉर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स)-
इंग्लैंड टीम के वर्तमान कप्तान इयोन मॉर्गन इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं, मालूम हो पिछले साल 2020 में इयोन मॉर्गन को दिनेश कार्तिक के स्थान पर इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। कप्तान इयोन मॉर्गन इस काम के लिए 5.25 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में लेते हैं।