IPL 2022 फ्री में कैसे देखें | How to Watch IPL 2022 Free-
दोस्तों आईपीएल का सीजन शुरू हो चुका है, आईपीएल इस बार कोरोना की वजह से बाद में शुरू हुआ है और इस बार के आईपीएल को देश के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है। आईपीएल को भारत में क्रिकेट के त्यौहार के रूप में जाना जाता है, हर कोई IPL का बेसब्री से इंतजार करता है। बहुत सारे लोग आईपीएल को टीवी में देखना पसंद करते हैं लेकीन बहुत लोग ऐसे होते हैं जो IPL को मोबाईल में देखते हैं, लेकीन वो लोग इस बार IPL का आनंद मुफ़्त में नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि आईपीएल की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा रही है लेकीन हॉटस्टार पर IPL देखने के लिए आपको हॉटस्टार की वीआईपी या प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन लेना जरूरी हो गया है जिसकी कीमत 399 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें-क्यों इंडिया टीम के खिलाड़ी विदेशी प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं ?
देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो IPL को मुफ़्त में देखना चाहते हैं, वो बिना किसी सब्स्क्रिप्शन के आईपीएल का आनंद लेना चाहते हैं। जो लोग आईपीएल मो मुफ़्त में देखना चाहते हैं उनके लिए हम आज जुगाड़ लेकर आए हैं हम आप कुछ एप्स बताने जा रहें हैं जिनके माध्यम से आप IPL का आनंद मुफ़्त मे बिना कोई सब्स्क्रिप्शन के उठा सकते हैं। ये एप्स आपको बड़ी आसानी से गूगल में मिल जाएंगे जहां से आप इनको डाउनलोड करके IPL free watch कर सकते हैं आपको इसके लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं हैं तो चलिए उन एप्स को देखते हैं।
Thop TV
PikaShow
Hunk TV
Pocket Tv
Filmy Tv
Oreo TV
RedBox TV App
Tata Sky Mobile
HD Streamz
यह भी पढ़ें-भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम
1.ThopTV (Live Straming App)
ThopTV (Live Straming App) के माध्यम से आप आईपीएल मैच के अलावा अपने पसंदीदा टीवी TV, Sports, Radio Channels, Movies, Web Series आदि का आनंद बिना किसी पैसे के उठा सकते हैं, आपको इसके लिए के किसी भी प्रकार का सब्स्क्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।
2.PikaShow (Watch Sports Channels)
PikaShow (Watch Sports Channels) यह एप भी लाइव स्ट्रीमिंग एप है इस एप के माध्यम से आप आईपीएल के अतिरिक्त बॉलीवुड की फिल्मे और टीवी शो को फ्री में देख सकते हैं, इस एप मे आप अमेरिका के टीवी शो और हॉलिवुड की फिल्मों का आनंद बिना की खर्च के उठा सकते हैं।
3.OreoTV (Best Live TV App)-
OreoTV (Best Live TV App) इस एप के द्वारा भी आप अपने पसंद के कार्यक्रम टीवी चैनल टीवी शो और फिल्मों का आनंद ले सकते है इसके अतिरिक्त आप ipl को भी इस एप में मुफ़्त देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है, तो देर किस बात की अभी इस एप को फ्री में डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें-क्रिकेट के अजीबोगरीब नियम
4.HD Streamz (Free IPL Streaming)-
HD Streamz (Free IPL Streaming) एप भी मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है इस एप में आप कई सारी न्यूज चैनल फिल्मे और स्पोर्ट से जुड़े हुए कई सारे चैनलों को मुफ़्त में देख सकते हैं ipl 2020 का आनंद लेने के लिए यह एप सबसे अच्छा एप है। HD Streamz (Free IPL Streaming) में आप 19 से अधिक देशों के 1000 से अधिक चैनलों को फ्री में देख सकते हैं।
5.AirtelTV (Watch IPL Free)-
यदि आप एयरटेल के सिम का प्रयोग करते हैं तो आप अपने अनलिमिटेड पैक के साथ आईपीएल को एयरटेल टीवी एप पर मुफ़्त में देख सकते हैं आप अपने नंबर के से इस एप में रिजिस्टर करना है इस एयरटेल टीवी के द्वारा एप स्पोर्ट के अतिरिक्त अन्य सारी कैटागरी के चैनलों का भरपूर मजा ले सकते हैं
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं देनी पड़ती है।
6. TataSky Mobile (Watch IPL on TV)-
यदि आपके घर मे टाटा स्काई की डिश लगी है तो आप अपने मोबाईल पर उन सभी चैनलों का आनंद उठा सकते हैं, आपको अपने मोबाईल पर tata sky के एप को डाउनलोड करना है और आपको उसी नंबर के साथ रजिस्टर करना होता है जो नंबर आपने डिश के साथ रजिस्टर किया है, इस तरह आप अपने मोबाईल पर भी फ्री में आईपीएल का आनंद उठा सकते हैं,, तो देर किस बात की आज ही इस एप को डाउनलोड करें और मुफ़्त में आईपीएल का लुफ़्त उठाये ।