आईपीएल के अगले सीजन में खेल सकती हैं आठ से अधिक टीमें-
दोस्तों आईपीएल 2020 की समाप्ति हो चुकी है और इस बार आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 5 विकेट से पराजित करके सर्वाधिक पाँचवी बार खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीम बन चुकी है और कप्तान रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं। जैसे ही आईपीएल 2020 की समाप्ति हुई है वैसे ही लोग अपने आईपीएल 2021 के बारे में चर्चा करने लगे हैं, आईपीएल के अगले सीजन को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने या रही है की इस बार आईपीएल में आठ से अधिक टीमे खेलती हुई नजर या सकती हैं। आईपीएल 2020 का आयोजन देश के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था लेकिन आईपीएल का अगला सीजन अपने देश में ही होगा।
अप्रैल महीने मे शुरू होगा आईपीएल 2021-
आईपीएल 2020 की समाप्ति होते ही भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अगले सीजन की तैयारी करना शुरू कर दिया है। बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली के अनुसार आईपीएल 2021 भारत में ही खेला जायेगा और यह अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित होगा, यानि आपको कुछ ही महीनों के बाद आईपीएल 2021 का मजा मिलने वाला है। ज्ञात हो आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर के माह में होती है लेकिन इस बार नीलामी की प्रक्रिया में थोड़ी देरी देखने को मिलने वाली है आईपीएल 2021 की नीलामी प्रक्रिया इस बार फरवरी माह में होने की संभवना है।
यह भी देखें-जानिए क्या होता है आईपीएल में राइट टू मैच कार्ड
आईपीएल 2021 की होगी सबसे बड़ी नीलामी प्रक्रिया-
आईपीएल 2021 के इस बार सबसे बड़ी नीलामी प्रक्रिया आयोजित होने के संकेत मिल रहे हैं, यानि इस बार भारी संख्या में खिलाड़ियों की नीलामी होने की संभावना है। बीसीसीआई के अनुसार आपको अगले आईपीएल में आठ से अधिक टीमें खेलती हुई नजर आ सकती हैं। अगले सीजन के आईपीएल में आधिक मैच देखने को मिलने वाले हैं, दरअसल इसके पीछे की वजह यह है कि बीसीसीआई कोरोना वायरस के कारण हुए नुकसान हो पूरा करने के लिए ऐसा कदम उठाने की तैयारी कर रही है।
यह भी देखें-क्यों इंडिया टीम के खिलाड़ी विदेशी प्रीमियर लीग नहीं खेलते हैं ?
आईपीएल 2021 होगा भारत में-
जिस तरह इस बार के आईपीएल को देश के बार यूएई में आयोजित कराया गया था, लेकिन इस बार का आईपीएल अपने देश में आयोजित किए जाने की संभावना है और दर्शक भी आईपीएल देखने के लिए मैदान में जा सकेंगे यानि आईपीएल 2021 पिछले आईपीएल2019 की तरह फिर आयोजित किए जाने की पूरी संभावना बन रही है।