BOX OFFICE का क्या मतलब होता है ?

BOX OFFICE का क्या मतलब होता है ?

क्या होता है बॉक्स ऑफिस 

जब भी कोई मूवी रिलीज होती है तो उसकी कमाई की खबरें हमें न्यूज आदि से मिल जाती हैं यदि आपको भी मूवी देखना पसंद है तो आपको कई बार मूवी से जुड़ा हुआ शब्द बॉक्स ऑफिस जरूर सुनाई दिया होगा आपके मन में भी जानने की इच्छा होगी आखिर बॉक्स ऑफिस का मतलब क्या होता है। हमलोग बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन से जान जाते हैं कौन से मूवी हिट हुई है और कौन से मूवी फ्लॉप हुई है।
 

दरअसल बॉक्स ऑफिस उस जगह को कहते हैं जहां से किसी सिनेमा हाल या मूवी थियेटर की टिकट मिलती हैं। जहां पर टिकट मिलती है वो जगह एक बॉक्स के आकार की बनी हुई होती है इसीलिए इसे बॉक्स ऑफिस के नाम से जाना जाता है बॉक्स ऑफिस शब्द का प्रयोग किसी मूवी के बिजनेस के लिए होता है।
 

बॉक्सऑफिस भले ही एक छोटी से जगह होती है लेकिन किसी भी फिल्म की हिट होने या फ्लॉप होने की गणना यही पर से होती है, किस फिल्म के कितनी कमाई की इसका पता बॉक्स ऑफिस पर बिकने वाली टिकट से हो जाता है।
 

बॉक्स ऑफिस का इतिहास भी बड़ा रोचक है रानी एलिजाबेथ के समय में किसी भी सिनेमा हाल की एंट्री मुफ़्त हुआ करती थी। फिल्म को देखने के लिए किसी भी प्रकार की टिकट की जरूरत नहीं पड़ती थी, इसलिए सिनेमा हाल या मूवी थियेटर हमेशा भरे रहते थे।
 

अमीर लोग जगह भरी होने के कारण फिल्म देखने नहीं जा पाते थे। इस समस्या के निदान के लिए अमीर लोगों को फिल्म देखने के लिए अलग से व्यवस्था की गई जिसे बॉक्स के आकार की शीट में बनाया गया इस शीट की बुकिंग बॉक्स ऑफिस से की जाती थी इसी तरह किसी भी फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस में बैठने वाले लोगों से होती थी।

बॉक्स के आकार की शीट और  टिकट मिलने वाले ऑफिस को मिलाकर बॉक्स ऑफिस शब्द की उत्पत्ति हुई जो आज बॉक्स ऑफिस के नाम से जाना जाता है। 

बॉक्स ऑफिस के अतिरिक्त कुछ शब्द जैसे वीकली बॉक्स, ऑफिस और वीकेंड बॉक्स भी काफी प्रसिद्ध हुए इसलिए आप भी इन शब्दों का मतलब जरूर जानना चाहते होंगे, अधिकतर मूवी शुक्रवार को रिलीज होती थी इसलिए शुक्रवार से लेकर अगले गुरुवार तक की कमाई तो वीकली बॉक्स ऑफिस के नाम से जानते हैं।
 

वही वीकेंड बॉक्स ऑफिस का अर्थ ये होता है कि कोई भी फिल्म शुक्रवार को रिलीज होती है तो शुक्रवार से लेकर रविवार तक इन तीन दिनों को वीकेंड के नाम से जाना जाता है इन तीन दिनों में मूवी देखने वाले लोगों कई संख्या सबसे अधिक होती है इन तीन दिनों की कमाई से ये अंदाजा लगा लिया जाता है कि मूवी फ्लॉप साबित होगी या मूवी हिट साबित होगी।