रैपर डिवाइन के नए गाने मिर्ची ने यूट्यूब पर मचाया धमाल-
मशहूर रैपर डिवाइन का नया गाना मिर्ची रिलीज हो गया है और यह गाना यूट्यूब पर तहलका मचाये हुए है, डिवाइन के चाहने वाले इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं यह गाना इतना पॉपुलर हो चुका है कि महज 48 घंटों के दौरान इस गाने के 42 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं। रैपर डिवाइन में अपने फैंस को थैंक्स भी कहा है।
यह भी देखें-अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर ट्रेलर हुआ वायरल
डिवाइन के नए गाने मिर्ची को डिवाइन ने अल्ताफ, फिनोम और स्टाइलों के साथ में गाया है वहीं मिर्ची गाने लीरिक्स को एमसी अल्ताफ और स्टाइलों ने लिखा है। इस गाने के म्यूजिक को पिनाकी रतन फिनोम ने दिया है। डिवाइन के कल यानि शनिवार को ट्वीट करके बताया था "24 घंटे में 23 लाख" लेकीन इस गाने व्यूज इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं की इस गाने के व्यूज 42 लाख के पार पहुँच चुके हैं। मिर्ची गाने को रैपर डिवाइन ने बेहतरीन ढंग से गाया है और इसमे डांस भी बेहतरीन तरीके से किया गया है।
यह भी देखें-पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना बेबी गर्ल हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचाया धमाल
मालूम हो मशहूर रैपर डिवाइन का असली नाम विवियन फर्नांडिस है और डिवाइन मुंबई के रहने वाले हैं डिवाइन ने एक से बढ़कर रैप गायें हैं लेकीन डिवाइन को साल 2013 में रिलीज हुए सॉन्ग 'यह मेरा बॉम्बे' से लोकप्रियता हासिल हुई है रैंपर नैजी के साथ डिवाइन के गाने 'मेरी गली' ने धमाल मचा दिया था जिसके बाद डिवाइन की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई और आज डिवाइन को हर कोई जानता है।