'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'-जानिए हर कलाकार के बारें में

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'-जानिए हर कलाकार के बारें में

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'-जानिए हर कलाकार के बारें में-

सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" एक बहुत ही लोकप्रिय और मजदार शो है, इस शो को हर वर्ग के लोग बड़े आनंद के साथ देखते हैं। यह शो 2008 से चलता चला आ रहा है, इस शो मे 12 साल पूरे कर लिए हैं। शो मे कॉमेडी के कारण सबके बीच में काफी पॉपुलर शो बना हुआ है। शो मे मौजूद  हर कलाकार अपनी कॉमेडी से सबको मनोरंजित कर देता है। बहुत से लोग इसके पुराने एपिसोड को देखना भी पसंद करते हैं इसलिए सोनी सब इसके पुराने एपिसोड को भी प्रसारित करता रहता है। सभी लोगों को अपने पसंदीदा कलाकार को करीब से जानने की इच्छा जरूर होती है, आज  हम आपको बताएंगे की "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" मे काम करने वाले कलाकार की रोजना की कमाई कितनी है और उनकी वास्तविक उम्र क्या है। बहुत से लोग इसके पुराने एपिसोड को देखना भी पसंद करते हैं इसलिए सोनी सब इसके पुराने एपिसोड को भी प्रसारित करता रहता है। 

 

"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के कलाकार-

 

1. दिलीप जोशी- इस सीरियल के मुख्य किरदार जेठलाल का रोल  दिलीप जोशी कर रहें हैं, दिलीप जोशी हर एपिसोड के हिसाब से 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं इस पूरे सीरियल मे सबसे ज्यादा फीस दिलीप जोशी की है। दिलीप जोशी की उम्र 48 साल के आसपास है। 

2. दिशा वकानी- जेठलाल की पत्नी दया के किरदार को दिशा वकानी जी निभा रही हैं, दिशा वकानी अपनी आवाज और कॉमेडी के लिए काफी मशहूर है लगभग 2 साल से दिशा वकानी जी इस शो मे नजर नहीं आती है , दिशा वकानी जी कुल आय लगभग 37 करोड़ है। 

3. मुनमुन दत्ता- मुनमुन दत्ता इस शो मे बाबीता का किरदार निभा रही हैं बबीता का किरदार बंगाली और उनके पति तमिल है इसलिए इनकी कॉमेडी देखने मे बड़ा मजा आता है, मुनमुन दत्ता एक एपिसोड के 35 से 40 हजार रुपये चार्ज करती हैं।

4. शलेश लोढ़ा- जेठालल का दोस्त लेखक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा जी हैं कोई भी परेशानी मे होने पर सबसे पहले जेठालाल सबसे पहले तारक को फोन करते है। शैलेश लोढ़ा जी एक एपिसोड के लगभग 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

5. अमित भट्ट- जेठालाल के पिता का किरदार चम्पकलाल को निभाने  वाले अमित भट्ट जी हैं, शो मे ये जेठालाल के पिता बने हैं लेकिन ये दिलीप जोशी से वास्तव मे 6 साल छोटे हैं। अमित भट्ट जी एक एपिसोड मे काम करने के 30 से 40 हजार रुपये मिलता है। 

6. तन्मय बेंकरिया- जेठालाल की दुकान में काम करने वाले बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय सीरियल में नट्टू काका की जगह कुछ दिन के लिए आये थे, लेकिन उनकी एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया, जिसमे बाद वो इसमें परमानेंट आने लगे।