शारदीय नवरात्रि आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलती है. पंचांग के अनुसार, इस बार अश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि का प्रांरभ 26 सितंबर 2022 को सुबह 3 बजकर 24 मिनट से होगा. वहीं प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 27 सितंबर, 2022 को सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर होगा. घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 19 मिनट तक है. इस दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।
Today's time has become digital, now that era has gone far back when we used to go to each other's house to congratulate on Diwali, in today's time people send Diwali greetings messages to each other from their smartphones. Today we bring you special congratulatory messages for Diwali that you can send to your friends and relatives.
हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष का महिना बहुत शुभ महिना माना जाता है, इस दौरान स्नान, दान और पूजा करने से कई सारे फलों की प्राप्ति होती है, पौष के महीने भगवान सूर्यदेव की पूजा करने का विशेष महत्व होता है, सूर्य देव की पूजा तो हमें हर महीने करनी चाहिये लेकिन यदि आप पौष के महीने में सूर्यदेव की पूजा करते हैं तो इससे आप पर सूर्यदेव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी मनोकामनाओ की पूर्ति करते हैं।
दोस्तों हरियाणा राज्य में करनाल जिले में औगंद, गोंदर व कतलाहेड़ी गाँव में राजपूत समाज की महिलायें इस त्योहार को नहीं मनाती है, दरअसल इसके पीछे एक श्राप को माना जाता है जिसके चलते इसे नहीं मनाया जाता है।
इस वर्ष धनतेरस का त्योहार 22 अक्टूबर 2022 को होने वाला है आपको इस दिन मुहूर्त के समय खरीददारी करने से आपके घर में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं, लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको धनतेरस के दिन खरीदने से बचना चाहिये। आज हम आपको धनतेरस के दिन कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।