इन संदेशों के माध्यम से दीजिए अपने प्रिय लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनायें-
दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति के त्योहार का बड़ा महत्व होता है, हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2022 को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन पड़ने वाला है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से अपना स्थान छोड़कर मकर की राशि में प्रवेश करते हैं,शास्त्र के अनुसार जब भगवान सूर्य एक राशि से किसी दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसको हम लोग संक्रांति के नाम से जानते हैं।
मकर संक्रांति का त्योहार अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है, उत्तर प्रदेश में इस दिन खिचड़ी का त्योहार मनाया जाता है तो तमिलनाडु में इसी दिन पोंगल का त्योहार होता है। मकर संक्रांति के दिन असम में बिहू तो महाराष्ट्र में गुड़ी पर्व के नाम से जाना जाता है, वहीं बंगाल में इस दिन गंगा स्नान किया जाता है और पंजाब में लोहड़ी तो गुजरात में पतंग महोत्सव के रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है।
दोस्तों आज हम आपके लिए मकर संक्रांति के लिए शुभकामना संदेश लेकर आये हैं जिनके द्वारा आप अपने प्रिय लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दे सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति ……
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामनाये!!
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ
रातें छोटी दिन बड़े हो रहे है
उसी तरह आपका भाग्य भी बड़ा हो
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है।
Happy Makar Sankranti 2022
तन में मस्ती, मान में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!
है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाये सब क्लेश दिलों से,
मकर संक्रांति पर यही सन्देश है हमारा।
तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति
मीठे है तिल और गुड़ के लड्डू
मीठे हो सब के बोल
हमारी ओर से आप सब को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
सब फ्रेंड को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्राति
स्वीट फ्रेंड उग गया दिनकर,
उड़ाए पतंग हम मिलकर
आकाश हो पतंग से आता,
सुनाओ वो मेरा वो कटा
Happy Makar Sankranti Friends
जिस तरह सक्रांति के त्यौहार पर गगन पतंगों के रंग से रंग जाता है
उस तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंग से रंग जाए
हमारी ओर से मकर संक्रांति त्योहार ढेर सारी शुभकामनाएं
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश किए आपके
किसी त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाये!!
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti
खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
पल पल सुन्हेरे फूल खिलें,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामनाये
सूर्य उत्तर की ओर सफर शुरू होता है।
उन्होंने कहा कि इस साल भर के सभी खुशी बनाता है।
आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से है,
मकर संक्रांति बहुत खुश है।
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti
खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
पल पल सुन्हेरे फूल खिलें,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामनाये
सूर्य उत्तर की ओर सफर शुरू होता है।
उन्होंने कहा कि इस साल भर के सभी खुशी बनाता है।
आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से है,
मकर संक्रांति बहुत खुश है।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें
खुशीयों का है यह त्यौहार!!
गुड और टिल का है यह त्यौहार!!
शांति और समृद्धि का है यह त्यौहार!!
!!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए!!
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
त्यौहार नहीं होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला गुड में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
Happy Makar Sankranti 2022
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली
नदी के किनारे, सूरज की लाली
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2022 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने
अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम,
सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड और तिल के पकवान को सबने
खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti सबने दिल से दोहराया.
जिस तरह सक्रांति के त्यौहार पर
गगन पतंगों के रंग से रंग जाता है,
उस तरह आपका जीवन भी
खुशियों के रंग से रंग जाए…
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!!
बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चाँद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार…
तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति
बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आपके लिए लाये मकर संक्रांति!
चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ
लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार
आया है मकर संक्राति का त्यौहार।
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति
दिल को धडकन से पहले,
दोस्त को दोस्ती से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिल पहले,
हैप्पी मकर संक्रांति 2022