श्री कृष्ण की भूमि बरसाना की यह होली पूरी दुनिया में जानी जाती है, इस होली को खेलने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं। बरसाना की लट्ठमार होली करीब पाँच दिन पहले ही शुरू हो जाती है, इस होली में एक अनोखी परंपरा होती है जिसमें महिलायें पुरुषों को लठठ से मारती हैं और पुरुष ढाल से अपनी रक्षा करते हैं। बरसाना की लट्ठमार होली के पीछे की कई सारी वजह हैं, बहुत सारे लोग इस परंपरा को भगवान श्री कृष्ण से जोड़कर देखते हैं लेकिन कुछ भी हो यहाँ की होली की बात अलग ही होती है इसलिए लाखों की संख्या में लोग केवल यहाँ की लट्ठमार होली को खेलने और देखने के लिए आते हैं।