Navratri 2021: इस नवरात्रि अपने घर ले आये ये 5 चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी

Navratri 2021: इस नवरात्रि अपने घर ले आये ये 5 चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी

Navratri 2021: इस नवरात्रि अपने घर ले आये ये 5 चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी-

दोस्तों माता के पवित्र शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, माता के नवरात्रि के दौरान 9 रूपों को पूजा अर्चना की जाती है और माता को प्रसन्न करने की कोशिश की जाती है। बहुत सारे लोग नवरात्रि के दौरान व्रत भी रखते हैं ताकि वो माता को प्रसन्न कर सकें और माता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.हिन्दू धर्म की मान्यताओ के अनुसार नवरात्रि के दौरान यदि हम कुछ चीजें घर लाते हैं तो इससे माता जी खुश हो जाती हैं और हमारे दुखों को दूर कर देती हैं। आज हम आपको पाँच ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको नवरात्रि के दौरान अपने घर जरूर लाना चाहिये, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.सोने या चांदी का सिक्का-
वैसे तो धनतेरस के दिन लोग सोने या चांदी के सिक्के को अपने घर लाना पसंद करते हैं, लेकिन नवरात्रि के दौरान यदि आप अपने घर में सोने या फिर चांदी के सिक्के को लाते हैं यह भी बहुत शुभ होता है। आपको सिक्के लाते हैं ध्यान देना चाहिये कि सिक्के पर माता लक्ष्मी या फिर गणेश जी का चित्र बना हुआ होना चाहिये, इससे आप पर माता लक्ष्मी जी कृपा बनी रहती है और आपको धन की कमी नहीं होती है। 

यह भी देखें-Navratri 2021: नवरात्रि में माँ को अर्पित करने ये 9 तरह के फूल, माता भर देंगी झोली खाली

2.मोर पंख-
मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है और हमारे हिन्दू धर्म में इसका विशेष महत्व होता है, माता के शुभ नवरात्रि के दौरान मोर पंख लाने से कई सारे लाभ मिलते हैं, जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं या फिर किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उनको अपने कमरे में मोर पंख को जरूर रखना चाहिये, इससे पढ़ाई में अच्छे से मन लगता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। 

 

3.केले का पौधा-
हमारे हिन्दू धर्म केले का विशेष महत्व है, नवरात्रि के दौरान केले के पौधे को घर पर लाने से कई सारे लाभ मिलते हैं, केले के पौधे को घर के आँगन पर लगाकर और इसकी पूजा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है। 

 

4.कमल पर विराजमान मां की तस्वीर-
अपने घर का माहौल खुशनुमा रखने के लिए और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आपको इस नवरात्रि कमल पर विराजमान मां की तस्वीर जरूर लानी चाहिये। आपको अपने घर में माता लक्ष्मी जी ऐसी प्रतिमा लगानी चाहिये जिस पर वो कमल पर विराजमान हो और उनके हाथों से धनवर्षा हो रही हो, ऐसा करने से आपके घर में धन-समृद्धि आती रहती है और आपके सारे दुख दूर हो जाते है। 

यह भी देखें-Navratri 2021: इस नवरात्रि घर ले आयें ये 5 चीजें, माता लक्ष्मी जी करेंगी धन वर्षा

5.सोलह श्रृंगार का सामान-
सोलह श्रंगार करना हर सुहागिन स्त्री के लिए शुभ होता है, आपको नवरात्रि के दौरान अपने घर में सोलह श्रृंगार का सामान जरूर लाना चाहिये। सोलह श्रृंगार का सामान घर पर लाने से माता रानी आप पर हमेशा प्रसन्न रहती हैं और अपनी कृपा से आपके सारे दुखों को दूर कर देती हैं। 

 

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।