भांग में नशे के साथ होते है कई सारे औषधीय गुण

भांग में नशे के साथ होते है कई सारे औषधीय गुण

भांग में नशे के साथ होते है कई सारे औषधीय गुण-
हमारे देश में भांग बहुत प्रचलित नशा है, आप यह भांग हर चौराहे गाँव आदि में बड़ी आसानी से मिल जाती है। बहुत सारे लोग भांग को भगवान शंकर जी का प्रसाद मानते हैं और इसका सेवन रोजाना करते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है की भांग नशे के साथ-साथ कई सारे औषधीय गुणों से भरपूर होती है। जो लोग भांग का सेवन करते हैं वो इसे बेहद लाभकारी मानते हैं, इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भांग किस प्रकार औषधीय गुणों से भरपूर होती है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-जाने मखाने के फ़ायदों के बारे में

एक बड़ी रिपोर्ट के अनुसार भांग हमारे शरीर के लिए लाभदायक भी होती है, लेकिन इसके लिए इसका सही तरीके से इस्तेमाल होना सबसे जरूरी होता है, यदि कोई भांग को दवा की मात्रा में सेवन करता है तो इसके अनेकों फायदे होते हैं जबकि अधिक मात्रा में सेवन करने यह हमारे शरीर पर विपरीत असर भी डालती है। 

यह भी देखें- गर्मियों में छाछ पीने के 7 चमत्कारिक फायदे

अमेरिका के नेशनल सेंटर फॉर कॉम्प्लेमेट्री एंड इंटेग्रेटिव हेल्थ द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार कैनबिनोइड युक्त दवाइयाँ बहुत सारे रोगों में लाभकारी होते हैं, इन दवाओं का सेवन करने से उल्टी, मिर्गी जैसी दिक्कतों से आराम मिलता है, इसके अलावा वजन कम करने के लिए भी ये बहुत लाभदायक होती है, बहुत सारी रिपोर्ट यह भी बताती है कि ये पुराने दर्दों में भी लाभकारी होती है। 

 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘भांग आपके सीखने और याद करने की क्षमता बढ़ाती है, अगर भांग का उपयोग सीखने और याद करने के दौरान किया जाता है, साथ ही जिन्हें बार-बार पेशाब करने की बीमारी होती है उन्हें भांग के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। कान का दर्द होनेपर भांग की पत्तियों के रस को कान में डालने से दर्द से राहत मिलती है हालांकि, आपको सलाह है कि अगर भांग का इस्तेमाल एक दवाई के तौर पर कर रहे हैं तो आप पहले से डॉक्टर सलाह जरूर कर लेना चाहिये। 

यह भी देखें-गाजर का जूस पीने के 8 अद्भुत फायदे

भांग एक औषधीय गुणों वाला पौधा होता है, भांग दर्द, अवसाद, एड्स, Multiple Sclerosis, Glaucoma, सोने में दिक्कत में बड़ी मदद करती है। हमारे देश में कई सारे त्योहारों जैसे होली, महा शिवरात्रि में लोग भांग की ठंडाई पीना पसंद करते हैं। यह मानसिक रोगों में भी लाभकारी होती है, भांग का सेवन यदि सीमित मात्रा में किया जाए तो इसके कई सारे फायदे होते हैं।