पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला:
एक काला बल्ब देना...
दुकानदार: तुम काले बल्ब का क्या करोगे...?
पप्पू: यार, दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है...!!!
लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा...!
दोस्त- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
लड़का- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
दोस्त- वाह भाई, क्या बात हुई?
लड़का- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...!
दिवाली पर सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस देती हैं पर कोरोना वायरस के चलते इस बार लोगों को बोनस कम मिलने की उम्मीद है। बहुत सारे लोगों इस बार निराश हैं शायद ही उन्हे बोनस मिल पायें। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपना दुख-दर्द बांट रहे हैं. इंटरनेट पर ‘दिवाली बोनस’ के मीम्स और जोक्स जमकर वायरल हो रहे हैं, लोग इसे एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं और अपने हालात बता रहे हैं, यूजर्स इस पर अपने मजेदार कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं।