गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया...
ऑपरेटर- आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड- मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है
ऑपरेटर- और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड- नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।
पायल- तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते।
पप्पू- अरे जानू, तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता,
पर सोचता हूं अभी एग्जाम वाला टाइम है तो पंगा नहीं लेने का।
बेटा- पापा बुलेट दिलवा दो।
पापा- पड़ोस की लड़की को देख नालायक, बस से जाती है।
बेटा- हां पापा, यही तो देखा नहीं जाता!
गोलू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा...!
चंटू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है?
गोलू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की!
चंटू- वाह भाई, क्या बात हुई?
गोलू- मैं बैठा था, तो वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...!
उर्दू की खूबसूरती देखिए
मैंने सुबह-सुबह लखनऊ फोन पर एक मित्र से पूछा – क्या कर रहे हो मित्र?
बोला- अभी मैं बड़ी शिद्दत से इज्जतों-अजमत की डोर को, बेपनाह उलझनों की गिरफ्त से आजाद करने की कशमकश में मुब्तिला हूं।
मैंने कहा- समझा नहीं।
बोला- पाजामे के नाड़े में गांठ पड़ गई है वही खोल रहा हूं।
पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती।
पति- मुझे बस यही साबित करना था।
पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर
संता, डॉक्टर से- जब मैं सोता हूं तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर- कोई दिक्कत नहीं, ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता- कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है।