घर को प्रदूषण मुक्त कैसे रखें
बहुत से लोग ये मानते है कि प्रदूषण केवल घर के बाहर ही होता हैं , लेकिन आकड़ों की बात पर नजर डालें तो हर वर्ष लगभग 43 लाख लोग घर के अंदर होने वाले प्रदूषण का शिकार होते हैं। घर में मौजूद हवा में भी किटाणु और धूल कण आदि पाये जाते हैं जो हमें नंगी आखों से बिल्कुल नहीं दिखाई पड़ते हैं। इन किटाणुओ और धूलकण के कारण हम लोग कई सारी बीमारी का शिकार हो जाते हैं।
आज हम आपको घर को प्रदूषण मुक्त रखने के कुछ उपाय के बारें में बताने जा रहें है तो बिना किसी विलंब के शुरू करते हैं।
1. बगीचा और ग्रीन स्पेस
अपने घर में एक बगीचा और ग्रीन स्पेस जरूर होना चाहिए क्योंकि हरे पौधे हमे प्रदूषण से बचाते हैं। आप समय समय में बगीचे के पौधों को बदल सकते हैं।
2. किचन को रखे हमेशा साफ
हमारे घर में रसोई ही एक ऐसी जगह होती है जहां पर सबसे अधिक प्रदूषण होता है भोजन बनाने में धुआँ रसोई से निकलता रहता है इसके प्रभाव से हमें खांसी या छींक आ सकती है, लेकिन जिन लोगों को सांस की दिक्कत है उन्हे यह धुआँ बहुत ज्यादा नुकसान दायक है। रसोई को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए रसोई में चिमनी या एकजास्ट फैन जरूर होना चाहिए और समय-समय पर रसोई की सफाई करते रहना चाहिए।
3. रोशनी और हवादार घर
घर का निर्माण इस तरह से कराना चाहिए कि घर में रोशनी और हवा आने की पर्याप्त व्यवस्था हो, घर के अंदर कभी भी धूम्रपान नहीं करना चाहिए, और हमेशा सीसे से रहित रंगों का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि सीसे में केमिकल मौजूद होते हैं जो हमारे सांस की नली को नुकसान पहुचाते हैं। घर की दीवारों मे दरार नहीं होना चाहिए क्योंकि दीवारों मे दरार होने से उससे सीलन कमरे मे आ जाती है इसलिए दरारों को रिपेयर कराते रहना चाहिए।
4. सोलर पैनल का उपयोग करें
इको फ़्रेंडली घरों में ऊर्जा की खपत को काफी कम करने के लिए उपकरण लगाए जाते है। ऐसे उपकरण का प्रयोग किया जाता है जिनको मेन्टेन करने में कम से कम खर्च आए, अगर आप चाहे तो सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका उपयोग करने से ना बिजली के बिल देने की चिंता होती है और वातावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
5. हरे रंग का प्रयोग
घर के वातावरण को खुशनुमा बनाए रखने के लिए घर में हरे रंग का प्रयोग करना चाहिए घर के अंदर हरे पौधों को लगाना चाहिए जिसके घर में पर्याप्त रूप में ऑक्सीजन पहुँच सके, घर की बालकनी को बंद करने के बजाए उसे खुला रखना चाहिए और बालकनी में अपनी पसंद के फूलों को जरूर लगाना चाहिए।