पैसे बचाने के लिए जरूरी मनी टिप्स

पैसे बचाने के लिए जरूरी मनी टिप्स

पैसे बचाने के लिए जरूरी मनी टिप्स-
आज के समय नौकरी तो हर कोई करता है लेकीन कुछ लोग ही है जो पैसों की बचत कर पाते हैं।  लोग जैसे ही नौकरी करना शुरू करते हैं वैसे ही उनके पैसे आना शुरू हो जाते हैं लेकीन बहुत सारे लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए सारे पैसों को खर्च कर देते हैं और बचत नहीं कर पाते हैं। 
नौकरी से मिलने वाली सैलरी में कुछ हिस्सा बचत भी करना चाहिये ताकि आपने वाले भविष्य में वो पैसे आपके काम आ सके और आपको किसी से जरूरत के समय मांगने ना पड़े।

 

आज के समय में पैसे तो सभी लोग खूब कमा लेते हैं लेकीन आज के युवा लोगों से बचत करने को कहा जाए तो इसे वो नकार देते हैं वो लोग इसके पीछे यह तर्क देते हैं इस कमाई का क्या फायदा है जब हम अपनी शौक को पूरा ना कर सकें। आज के समय में पैसे बचाने को किसी को कहा जाए तो यह बात उसकी समझ से परे होती है। आपकखाते में बेशक कम पैसे हो लेकीन भविष्य को लेकर जरूर इन्वेस्ट करना चाहिये। आप कई सारी बीमा पॉलिसी या अन्य किसी दूसरी जगह पर पैसे इन्वेस्ट करके अपने आने वाले समय को सुरक्षित कर सके हैं। आज हम आपको पैसे सेविंग करने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, आप इस तरीकों को जानकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया सर्फेस सीरीज का एक नया लैपटॉप

1.अपने आने बुढ़ापे को देखकर लंबे समय वाले प्लान में निवेश जरूर करें, इस बात को हमेशा ध्यान में रखें आप जितनी जल्दी अपने आने वाले रिटायरमेंट को लेकर इन्वेस्ट करना शुरू कर देंगे आपको रिटायर के समय उतना ही अधिक पैसे मिलेंगे क्योंकि ज्यादा समय तक पैसा जमा करने से अधिक  पैसे जमा हो जाएंगे जो आपके लिए फायदा साबित होंगे और इन्वेस्ट किये गए पैसों में आपको ब्याज भी मिलता रहेगा जिससे आपके पैसे और अधिक होकर आपको मिलेंगे। 

 

2.कभी किसी को एक तरह की इनकम पर निर्भर नहीं होना चाहिये अपने कमाई के जरिए को एक से अधिक बना कर रखें, यदि आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो आप साइड में कोई छोटा मोटा बिजनेस जरूर करते रहें यदि आप चाहे तो अपने बचत के पैसों को म्यूचूअल फंड या शेयर मार्केट में 
  भी निवेश कर सकते हैं इससे आपके जमा पैसे आपके लिए काम करते रहेंगे, कभी भी इनकम के एक श्रोत पर निर्भर नहीं होना चाहिये इसलिए कमाई के एक से अधिक श्रोत बनाकर चले आपको आने वाले समय मे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़ें। 

यह भी देखें-असली सोने की पहचान कैसे करें?

3.कभी भी निवेश करने के सारी रकम को एक जगह पर निवेश नहीं करना चाहिये बल्कि हर जगह थोड़ी-थोड़ी  मात्रा में पैसे निवेश करने चाहिये। यदि आप किसी एक जगह पर सारे पैसे निवेश करते हैं और वो बैंक या कोई दूसरी फर्म डूब जाती है तो आपके सारे पैसे डूबने के आसार रहते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप थोड़े-थोड़े पैसों को अलग-अलग जगह पर निवेश करें ताकि किसी जगह पैसे डूब भी जाते हैं आपको ज्यादा नुकसान ना हो, यदि आप जोखिम लेने में माहिर हैं तो आप म्यूचूअल फंड की ओर भी देख सकते हैं यदि आप चाहे तो अपने पैसों को शेयर बजार में निवेश कर सकते हैं। 

4.अपने पैसे को उस जगह पर इन्वेस्ट करने के कोशिश करें जहां पर आपको ब्याज कंपाउंड में मिलता हैं यानि आपको मूलधन पर पहले वर्ष जितना ब्याज मिलता है अगले वर्ष ब्याज को मूलधन में जोड़कर उस पर ब्याज मिलता रहें उदाहरण के तौर पर देखा जाए आपने कहीं पर 2 लाख रुपये का इन्वेस्ट         किया है और आपको सालाना 10 फीसदी की डर से ब्याज मिलता है इस तरह आपके पहले वर्ष में मूलधन कुल 2 लाख 20 हजार हो जायेगा और अगले वर्ष आपको 2 लाख 20 हजार पर 10 फीसदी की दर  से ब्याज मिलेगा यानि आपका कुल धन 2 लाख 42 हजार रुपये हो जायेगा इसी तरह आने वाले वर्षों में आपको कंपाउंड इन्टरेस्ट मिलता रहेगा और आपका जमा पैसा आपकी कमाई का कम करेगा। 

यह भी देखें-टेलीविजन के फायदे और नुकसान

5.आज के समय हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड से बड़े महंगे सामानों को खरीद तो आसानी से लेते हैं लेकीन जब ईएमआई चुकाने की बात आती है तो उन्हे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए बेहतर होगा आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम से  कम करें और ईएमआई को इस तरह से बनवायें जिसमें आप आसानी से ईएमआई भर सके, यदि आपके होम लोन या कार लोन ले रखा है आप नियमित रूप से इन लोन की किश्तों को जमा करते रहें ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़ें।