दोस्तों एक समय की बात है एक जंगल में एक बड़ा सा पेड़ था जिस पर एक कौवा और उसकी पत्नी रहते हैं, एक दिन कौवे के पत्नी ने पाँच अंडे दिए और सारा दिन और रात उन अंडों की देखभाल करती थी। कौवा भोजन की तलाश में दिन में इधर-उधर चला जाता है और रात में सभी एक साथ उस घोसलें में रहते थे। जिस पेड़ पर कौवा और उसकी पत्नी रहती थी ठीक उसी के नीचे एक बिल था जिसमें एक जहरीला सांप रहता है, एक दिन की बात है जब कौवे और उसकी पत्नी घोंसले में नहीं थी तभी मौका पाकर उन अंडों को सांप ने कहा लिया।
दोस्तों किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी करना सबसे जरूरी होता है जिस प्रकार पूरी लगन से वो युवक अपने आप को खेतों में काम करने के लिए तैयार कर रहा था उसी प्रकार हमें भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी करना बहुत जरूरी है यदि हम भी अपने लक्ष्य कर प्रति सजग रहें और नियमित रूप से तैयारी करते रहे हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।