कब वो ज़ाहिर होगा और हैरान कर देगा मुझे,
जितनी भी मुश्किल में हूँ आसान कर देगा मुझे,
रूबरू करके कभी अपने महकते सुर्ख होंठ,
एक दो पल के लिए गुलदान कर देगा मुझे।
Teri Awaaz Sunne Ko Tarshta Hai Dil Mera,
Teri Ek Jhalak Pane Ko Bekarar Hai Dil Mera,
तेरी आवाज़ सुनने को तरश्ता है दिल मेरा,
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है दिल मेरा,
दोस्तों प्यार का सबसे बड़ा त्योहार यानि वैलेंटाइन डे हर वर्ष 14 फरवरी के दिन मनाया जाता है, इस दिन सभी प्रेम करने वाले एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं, आज हम आपके लिए वैलेंटाइन्स डे पर best valentine day shayari in hindi, love messages लेकरआये हैं जिनके द्वारा आप अपने दिल की बातों को अपने पार्टनर के साथ साझा कर सकते हैं।
Tumhe Barish Pasand Hai Mujhe Barish Me Tum,
Tumhe Hansna Pasand Hai Mujhe Haste Hue Tum,
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,