हे साधु मैं तुम्हारी मदद के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार आया पहले ग्रामीणों के रूप में, फिर नाव वाले के रूप में और फिर हेलिकाप्टर बचाव दल के रूप में आया लेकिन तुमने तो हर बार मना कर दिया और इन अवसरों को पहचान नहीं पाए|
यदि हम लोग भी गहराई से विचार करे तो हमारा जीवन भी अमूल्य है लेकीन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इसकी कीमत सब्जी बेचने वाली महिला की तरह बहुत कम आंक लेते हैं। इसलिए अपने आप को कभी अयोग्य नहीं समझना चाहिये भगवान कभी कोई खराब चीज नहीं बनाता है इसलिए अपने आप पर गर्व करना चाहिये और अपनी सही कीमत लोगों को जरूर दिखानी चाहिये।