जैसा सोचोगे वैसा मिलेगा छोटा सोचोगे तो छोटा मिलेगा इसलिए जीवन मे बड़ा सोचना चाहिए, सपने बड़े देखने चाहिए, छोटा सोचने मे भी उतनी ही मेहनत लगेगी इसलिए जब सोचना चाहिए तो हमेशा बड़ा सोचना चाहिए|
महावीर स्वामी ने गाँव-गाँव नगर-नगर भ्रमण करके जैन धर्म का प्रचार प्रसार किया महावीर स्वामी ने लोगों को आचरण,खान पान में पवित्रता और सभी प्राणियों के प्रति दया भाव रखने की शिक्षा प्रदान की जैन धर्म को मानने वाले लोगों को जैनी जाना जाता है जैन धर्म के प्रमुख उपदेश इस प्रकार हैं- सत्य पर चलना, चोरी न करना, आवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करना, अहिंसा, शुद्ध आचरण इस सिद्धांतों को अपनाकर मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है।
Tumhe Barish Pasand Hai Mujhe Barish Me Tum,
Tumhe Hansna Pasand Hai Mujhe Haste Hue Tum,
तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,