योग गुरु बाबा रामदेव का जीवन परिचय-
दुनिया भर को योग का संदेश देने वाले स्वामी रामदेव को आज भारत के साथ-साथ दुनिया के लोग जानते हैं, रामदेव को योग शिक्षा के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। रामदेव नें भारत से विदेशी समानों का बहिष्कार करने के लिए देश वासियों को जागरूक किया, आज देश के कई सारे लोग विदेशी वस्तुओं के स्थान पर अपने देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने लगे हैं। योग गुरु स्वामी रामदेव में देश और विदेश में जाकर लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया आज देश और विदेश के अधिकांश लोग अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर लिया है और एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। रामदेव जी के प्रयासों के द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन किया जाता हैं जिसमें देशके कोने-कोने में रहने वाले लोगों के अलावा विदेश में बहुत से लोग इस दिन योग करते हैं और अपने आप को स्वस्थ रखने की शपथ लेते हैं।
यह भी पढ़ें-अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय
बाबा रामदेव ने देश वासियों और विदेशी लोगों को योग के साथ-साथ आयुर्वेद के परिचित कराया है और बाबा ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का निर्माण भी कराया है इसके साथ बाबा रामदेव एक अच्छे वक्ता भी हैं। आज हम आपको स्वामी रामदेव के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं तो चलिये रामदेव के बारे में जानते हैं।
बाबा रामदेव का असली नाम राम कृष्ण यादव है और बाबा जी का जन्म 26 दिसंबर 1965 को हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ में हुआ था। स्वामी रामदेव जी के पिता का नाम राम यादव और इनकी माता जी का नाम गुलाबों देवी था। रामदेव जी विद्यालय मे केवल कक्षा आठ तक ही पढ़ाई की है,
इसके बाद स्वामी जी बहुत सारे गुरुओं के पास जाकर धर्म, ग्रंथ, योग, साहित्य, और वेद की शिक्षा ग्रहण किया। बाबा रामदेव खानपुर में रहकर लोगों को मुफ़्त में योग के बारे में ज्ञान देते रहते थे फिर बाबा जी वहाँ से हरिद्वार के लिए निकल पड़े जहां पर उन्होंने बहुत दिनों तक कांगरी विश्व विद्यालय में
प्राचीन दर्शन शास्त्र का ज्ञान अर्जित किया।
यह भी पढ़ें-रिया चक्रवर्ती का जीवन परिचय
पढ़ाई को पूर्ण करके स्वामी जी सन्यास की ओर जाने का मन बना लिया और रामकृष्ण यादव से स्वामी रामदेव बन गए और फिर रामदेव हरियाणा के जींद में रहने लगे और आस पड़ोस के लोगों को योग से अवगत कराने लगे, इसके बाद काफी दिनों तक रामदेव जी हिमालय मे जाकर कठिन तपस्या करने लगे, इसके बाद स्वामी जी वापस हरिद्वार आ गए और स्वामी जी ने स्वमी शंकरदेव से शिक्षा और दीक्षा ग्रहण किया, इसके बाद स्वामी जी योग के बारे में अध्ययन करने लगे और योग के बारे में गहन जानकारी प्राप्त कर लिया।
यह भी पढ़ें-सपना चौधरी का जीवन परिचय
स्वामी रामदेव जी 1995 में दिव्य योगपीठ ट्रस्ट की शुरुआत किया, जिसके माध्यम से आस्था टीवी चैनल पर रोजाना सुबह 5 बजे स्वामी रामदेव योग के बारे में देशवासियों को बताया करते थे जिसको देखकर देशवासी अपने घर बैठे योग किया करते थे। इस ट्रस्ट मे बाबा जी के साथ आचार्य बालकृष्ण भी थे।
बाबा रामदेव ने योग को इतना अधिक मशहूर कर दिया कि देश से लेकर विदेश तक सारे लोग योग की ओर आकर्षित होने लगे हैं और अपने नित्य जीवन में योग करके एक स्वस्थ जीवन का आनंद ले रहे हैं। बाबा देश की बड़ी हस्तियों को योग की शिक्षा दे चुके हैं। स्वामी जी देश के साथ-साथ दूसरे देशों जैसे
अमेरिका, जापान, इंग्लैंड जैसे देशों में जाकर योग के बारे में लोगों को अवगत कर चुके है।
पतंजलि योगपीठ एक ऐसा संस्थान जहां पर योग के साथ-साथ आयुर्वेद के बारे में जानकारी मिलती है, पतंजलि के संस्थान भारत के साथ-साथ अमेरिका ब्रिटेन कनाडा नेपाल आदि देशों मे भी मौजूद हैं। स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मिलकर 2006 में पतंजलि आयुर्वेद की शुरुआत हरिद्वार उत्तराखंड में की थी जिसका मकसद देश के लोगों को देश में बनी हुई वस्तुएं उपलब्ध कराना है और यह चीजें मिलावट से रहित होनी चाहिये जिससे देश के लोग आयुर्वेदिक चीजों का उपयोग बिना किसी शंका के कर सके। बाबा रामदेव का यह विचार है देश का रुपया देश के अंदर ही रहना चाहिये विदेशी कंपनियां भारत में आकर अपना व्यापार करती हैं और देश से पैसा लूटकर अपने देश में ले जाती हैं। आज पतंजलि देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है आपको देश के कोने-कोने मे पतंजलि के स्टोर देखने को मिल जाएंगे, जहां से आप पतंजलि द्वारा निर्मित प्रोडक्ट और दवाओं को खरीद सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको पतंजलि चिकत्सालय भी देखने को मिलंगे जहां पर जाने माने आयुर्वेद के गुरु मौजूद होते हैं जो रोग, बीमारी को पतंजलि द्वारा निर्मित दवा से आपका इलाज करते हैं।
बाबा रामदेव के प्रोडक्ट बाजार में आ जाने से डाबर कॉलगेट हिंदुस्तान युनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों को बहुत नुकसान होने लगा है। दैनिक जीवन मे प्रयोग की जाने वाली हर चीजें आपको पतंजलि की बनी हुई मिल जाएंगी, आपके पतंजलि का साबुन, बिस्किट, चाकलेट, शैंपू, आचार, बालों का तेल, आचार, मुरब्बा पापड़, आटा, तेल, बेसन आदि चीजें आपको पतंजलि स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगी। स्वामी रामदेव इन प्रोडक्ट के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाओं की भी निर्माण करते हैं जिससे बहुत सारे लोगों को बीमारी से आयुर्वेदिक तरीके से लड़ने में जीत मिलती है।