किस देवी और देवता क कौन सा फूल होता है पसंद, उस फूल को अर्पित करने से भगवान होते हैं प्रसन्न

किस देवी और देवता क कौन सा फूल होता है पसंद, उस फूल को अर्पित करने से भगवान होते हैं प्रसन्न

किस देवी और देवता क कौन सा फूल होता है पसंद, उस फूल को अर्पित करने से भगवान होते हैं प्रसन्न-

दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में कई सारे देवी और देवता हैं जिनकी पूजा और आराधना अलग-अलग तरीकों से की जाती है, हम लोग अपने देवी और देवताओ के प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय करते हैं कोई भगवान का व्रत रखता है या फिर कोई विशेष तरह की पूजा करता है। हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा करने से पहले फूलों का होना सबसे जरूरी होता है, बिना फूलों को अर्पित किए भगवान प्रसन्न नहीं होते हैं ऐसा लोगों की मान्यता होती है, आज हम आपको बताने जा  रहे हैं किशास्त्रों के अनुसार किस देवी या फिर देवता को कौन सा फूल पसंद होता है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

1.हनुमान जी-
भगवान श्री राम और माता सीता के अनन्य भक्त हनुमान जी बहुत सारे लोगों के आराध्य हैं, हनुमान जी लाल रंग के फूल अति प्रिय होते हैं, हनुमान जी की पूजा करते समय आप  लाल गुलाब, लाल गेंदा, गुड़हल व अनार आदि पुष्प अर्पित कर सकते हैं। 

2.माता काली-
माता काली की पूजा करते समय लाल रंगों के फूलों को अर्पित करना शुभ माना जाता है, माता काली को गुड़हल का पुष्प बहुत प्रिय होता है, ऐसी मान्यता है कि काली जी को 108 लाल फूलों की माला बनाकर अर्पित करने से आपकी सारी मनोकामनायें जल्द ही पूरी हो जाती हैं। 

यह भी देखें-Vastu Tips In Hindi: घर में लगायें इस तरह के पौधे, रोजाना पूजा करने से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

3.माता सरस्वती-
माता सरस्वती जी विद्या की देवी माना जाता है, इनको प्रसन्न करने के लिए सफेद या फिर पीले रंग के फूल चढ़ाये जाते हैं, आप माता सरस्वती जी की पूजा करते समय  सफेद गुलाब , सफेद कनेर या फिर पीले गेंदे के फूल अर्पित कर सकते हैं इससे आप पर माता सरस्वती जी कृपा हमेशा बनी रहेगी। 

4.शनिदेव-
शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित माना जाता है, इस दिन शनिदेव की पूजा करने से ये जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों के जीवन से दुखों को दूर कर देते हैं। शनिदेव को नीला रंग बेहद प्रिय होता है इसलिए आप इनको नीले लाजवंती के पुष्प अर्पित कर सकते हैं। 

5.गणेश जी-
किसी भी शुभ काम या फिर पूजा को प्रारंभ करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है, बिना गणेश जी पूजा के कोई भी काम सफल नहीं होता है। शास्त्रों की माने तो गणेश जी को केवल तुलसीदल को छोड़कर सभी फूल अर्पित किए जा सकते हैं लेकिन दूर्वा गणेश जी को सबसे ज्यादा प्रिय होता है। 

6.शंकर जी-
भोलेनाथ को प्रसन्न भी आसानी से किया जा सकता है, भगवान शिव पर लोग धतूरे के फूल, हरसिंगार, नागकेसर के सफेद पुष्प, कनेर, कुसुम, आक, कुश आदि के फूल चढ़ाते हैं और शंकर जी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं लेकिन भोलेनाथ जी को केवड़े का फूल चढ़ाना वर्जित माना जाता है इसलिए भोलनाथ की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये। 

7.विष्णु जी-
भगवान विष्णु जी प्रसन्न करना बड़ा आसान होता है, इनको केवल तुलसी के दल से प्रसन्न किया जा सकता है, भगवान विष्णु जी को कमल, मौलसिरी, जूही, कदम्ब, केवड़ा, चमेली, अशोक, मालती, वासंती, चंपा, वैजयंती के फूल चढ़ा कर प्रसन्न किया जा सकता है, इसलीये आपको 
इस तरह के फूलों को चढ़ाकर विष्णु जी को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिये। 

8.श्री कृष्ण-
भगवान श्री कृष्ण विष्णु जी के ही द्वापर में अवतार थे, भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है, जिनको लड्डू गोपाल के नाम से जाना जाता है। श्री कृष्ण जी को तुलसी का भोग अति प्रिय होता है इसके अलावा इनको कुमुद, करवरी, चणक , मालत, पलाश व वनमाला के फूल बेहद प्रिय होते हैं। 

यह भी देखें-पूजा करते समय इन बातों का रखे विशेष ध्यान, वरना नही मिलेगा पूजा का फल

9.माँ दुर्गा-
माता दुर्गा जी को लाल रंग के फूल अति प्रिय होते हैं, माता दुर्गा जी गुड़हल और गुलाब के फूल चढ़ाने से माता जी जल्द ही प्रसन्न हो जाती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना जल्द पूरी कर देती हैं, इसके अलावा आप माता दुर्गा जी को बेला, सफेद कमल, पलाश, गुलाब, चंपा के फूल अर्पित कर सकते हैं। 

10.लक्ष्मी जी-
माता लक्ष्मी जी की पूजा हम सभी लोग करते हैं क्योंकि इनको धन की देवी के रूप में जाना जाता है, माता लक्ष्मी जी को लाल और सफेद रंग के फूल अति प्रिय होते हैं इसके अलावा उनको पीले रंगे के फूल भी अर्पित किए जाते हैं इसलिए आपको माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए लाल, सफेद या फिर पीले रंग के फूल अर्पित करना चाहिये।