मै हूँ बेटी तू है माता

मै हूँ बेटी तू है माता

मै हूँ बेटी तू है माता-

 

मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।
मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।

माता रानियें तुझे मैं बुलाने आई हूँ,
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।

मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।

यह भी देखें-दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ

बच्चो से माँ रोज़ रोज़ रूठा न करो,
मेरे विश्वास को माँ झूठा न करो ।

छोडो गुस्से गीले सब,
माँ लगा लो गले अब ।

तेरी ममता की डोर को हिलाने आई हूँ,
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।

मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।

 

आस्था का और न इम्तिहान लो,
निर्दोष विनय मेरी अब मान लो ।

पूरी कर भी दो आस,
माँ बिठा लो अपने पास ।

सच्ची श्रद्धा का भोग मैं लगाने आई हूँ,
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।

मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।

यह भी देखें-भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए

मूर्ति में होती न अगर आत्मा,
धरना भक्त कैसे पता परमात्मा ।

नहीं मूक तू पाशा तेरी पिंडी में है प्राण,
सारी दुनिया को ये दिखलाने आई हूँ ।
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।

मै हूँ बेटी तू है माता,
ये है जनम-जनम का नाता ।

 

अम्बे रानियें मैं तुझको बुलाने आई हूँ
मैं बातें कुछ सुनने सुनाने आई हूँ ।