Money plant Vastu Tips: घर पर है मनी प्लांट का पौधा तो भूलकर भी ना करें ये गलतियाँ-
दोस्तों वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताये गए हैं जिनका यदि हम अनुसरण करते हैं तो हमें कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं, वास्तु शास्त्र में दिशा का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में देवी और देवताओं को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं विशेषकर उनकी स्थापना को लेकर नियम बताए गए हैं, वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हम देवी और देवताओं के मूर्ति कई स्थापना करते हैं तो इससे हमारे घर में सुख-समृद्धि, तरक्की और खुशहाली आती है।
वास्तु शास्त्र में घर की सुख और समृद्धिके लिए पौधे का विशेष महत्व होता है, हम सभी अपने घर में आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाना पसंद करते हैं। यदि हम अपने अपने घर में सही ढंग से मनी प्लांट लगाते हैं तो घर में पैसों का आगमन बना रहता है, लेकिन मनी प्लांट लगाने को लेकर वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं जिनका हमें पालन करना चाहिये।
1.मनी प्लांट हो घर के अंदर-
आपको अपने घरके भीतर ही मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिये, इस पौधे को सीधे धूप से बचाकर रखना चाहिये और किसी गमले या फिर कांच की बोतल में रखना चाहिए। आपको हरे रंग के गमले में मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से घर में धन का आवागमन बना रहता है।
यह भी देखें-वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद भूलकर भी दान ना करें ये चीजें, वरना हो सकती हैं पैसों की किल्लत
2.लाल रंग से दूर रखे-
आपको मनी प्लांट के पौधे को लाल रंग से बचाकर रखना चाहिये, इस पौधे को लाल वॉशिंग मशीन, कूड़ेदान और मिक्सर-ग्राइंडर जैसी चीजों से दूर रखना ही बेहतर होता है। मनी प्लांट के पौधे को लाल रंग की वस्तुओं के पास रखने से घर पर विपरीत असर होने लगता है जिसके चलते घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है।
3.रंग और आकार का रखे ध्यान-
मनी प्लांट वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण पौधा होता है, इसलिए घर पर इसको लगाने से पहले रंग का ध्यान देना सबसे जरूरी होता है। आपको अपने घर पर गहरे हरे रंग के पौधे को लगाना चाहिये क्योंकि हरा रंग आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का सूचक होता है, जब भी आप इस पौधे को खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि इसके पत्ते दिल के आकार के हों ऐसे मनी प्लांट लगाने से धन, समृद्धि को आकर्षित करते हैं और सेहत पर भी इनका सकारात्मक प्रभाव होता है।
4.दिशा है महत्वपूर्ण-
दोस्तों मनी प्लांट लगाने को लेकर दिशा का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है, हमें कभी भी मनी प्लांट को पूर्व-पश्चिम दिशा लगाना चाहिये ऐसा करने से घर में परेशानी बनी रहती है। मनी प्लांट को हमेशा घर के दक्षिण-पूर्वी कोने में लगाना चाहिये, इस दिशा में मनी प्लांट होने से घर में समृद्धि को आकर्षित करती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, इसके अलावा उत्तर प्रवेश द्वार पर अपने मनी प्लांट रखने से आय का जरिया बना रहता है और आपको अपने कैरियर में सफलता प्राप्त होती है।
यह भी देखें-वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की फोटो लगाने से घर में आती है सुख-समृद्धि, तरक्की और खुशहाली
5.सूखने ना पाए पौधा-
आपको अपने घर में मनी प्लांट हमेशा हरा भरा रखना चाहिये, क्योंकि सूखा हुआ पौधा घर में दुर्भाग्य को लेकर आता है। मनी प्लांट के पत्ते कभी भी मुरझाने नहीं चाहिये क्योंकि ऐसा होने से घर में आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है, आपको समय-समय पर पानी देते रहना चाहिये। आपको इस बात का ध्यान देना चाहिये कि इसके पत्ते कभी भी जमीन पर नहीं छूना चाहिये, जब भी पत्ते सूख जाएं तो उन्हे तोड़कर बाहर कर देना चाहिये। मनी प्लांट की पत्तियां स्वयं काटनी चाहिये क्योंकि दूसरे व्यक्ति से कटवाने से आपके घर का धन उस व्यक्ति के घर में जाने लगता है।