Navratri 2022 : इस नवरात्रि में इन बातों का रखे विशेष ध्यान, जाने क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिये-
देवी माता के पावन 9 दिन का पर्व नवरात्र के नाम से जाना जाता है, शारदीय नवरात्रि इस बार आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को 26 सितंबर 2022 से शुरूहोकर 4 अक्टूबर तक चलने वाले हैं। माता के नवरात्रि के दौरान माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है, नवरात्रि के बाद 5 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जायेगा और इसी दिन माता दुर्गा जी का विसर्जन भी किया जाता है। शास्त्रों में माता दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की महिमा कही गई है, माता के हर रूप की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
यह भी देखें- Navratri 2022 : इस नवरात्रि भूलकर ना करे ये काम, वरना माता जी हो सकती है नाराज
नवरात्रि के दौरान बहुत सारे लोग अपने घरों में कलश की स्थापना करते हैं और व्रत भी रखते हैं इसके साथ अपने घर में माता की अखंड ज्योति भी जलाते हैं। नवरात्रि के दौरान व्रत रखते समय हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, व्रत रखने के साथ हमें संयम के भी अपनाना होता है, माता के नवरात्रि के दौरान कई सारी मान्यतायें मानी जाती है। दोस्तों हर कोई चाहता है उसको माता का आशीर्वाद प्राप्त हो और माता उसके सारे कष्टों को दूर कर दें लेकिन माता के नवरात्रि के दौरान हमें कुछ बातों का ध्यान देना होता है। आज हम आपको नवरात्रि के दौरान क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको माता की कृपा पाने में आसानी होगी, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
नवरात्रि के दौरान करें ये काम-
आपको नवरात्रि के दौरान रोजाना माता जी के दर्शन अवश्य करने चाहिये इससे माता आपकी मनोकामना पूरी कर देती हैं, वैसे तो नवरात्रि के सारे दिनों में व्रत रखने की परंपरा होती है लेकिन यदि आप व्रत रखने में सक्षम नहीं हैं तो आपको नवरात्रि के पहले दिन और अष्टमी के दिन व्रत को जरूर रखना चाहिये। नवरात्रि के दौरान अपने घर की सफाई अच्छे से करनी चाहिये ताकि आपके घर में भी माता का आगमन हो सके और आपकी सारी मनोकामनाओं को माता रानी दूर कर दें। नवरात्रि के दौरान कन्या भोज कराने की प्रथा होती है आपको भी इसे जरूर करना चाहिये ऐसे करने से आपके घर में कभी भी अन्न भंडार की कमी नहीं होती है।
यह भी देखें- Navratri 2022: माता जी का आशीर्वाद पाने के लिये इस नवरात्रि अपने घर जरूर लाये 5 चीजें
नवरात्रि के दौरान इन बातों का रखे विशेष ध्यान-
नवरात्रि के दौरान हमें मांसाहारी भोजन करने से बचना चाहिये और लहसुन, प्याज और मदिरा के सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिये ऐसा करने से माता आप पर रुष्ट हो सकती हैं। आपको नवरात्रि के दौरान पक्षियों के लिए दाना और पानी को रखना चाहिये ऐसा करने से माता रानी की कृपा आप पर बनी रहती है। नवरात्रि के दौरान यदि आपके घर में कोई मेहमान आता है तो उसको भोजन जरूर देना चाहिए और अगर कोई भिखारी आता है तो उसको भोजन जरूर कराना चाहिये, इससे माता रानी आप पर खुश रहती आपको आपको हमेशा प्रसन्न रखती हैं।
नवरात्रि के दौरान आपको चमड़े से बनी वस्तुओ का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिये, आपको रोजाना माता रानी की आरती जरूर करनी चाहिये और यदि पूजा में कोई भूल हो जाती है तो माता रानी से माफी जरूर मांग लेना चाहिये। नवरात्रि के दौरान आपको माता रानी टूटी हुई मूर्ति की पूजा भूलकर भी नहीं करनी चाहिये, नवरात्रि के दौरान व्रत रखते समय पूरी तरह से घर को सफाई रखना चाहिये और नियमित रूप से स्नान जरूर करना चाहिये।