सावन विशेष : सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करे ये अचूक उपाय-
भगवान भोलेनाथ की महिमा को सभी लोग जानते हैं, जिस किसी पर भोलेनाथ की कृपा हो जाती है उसका जीवन धन्य हो जाता है। भगवान भोलेनाथ को मानना बहुत आसान होता है ये जरा ही भक्ति को देखकर अपने भक्त की मनोकामना पूरी कर देते हैं लेकिन भोलेनाथ को सच्चे मन से की गयी पूजा ही सफल होती है।इस समय भोलेनाथ का पवित्र माह सावन चल रहा है, और इस महीने में की गई पूजा से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं, सावन के सोमवार की विशेष महत्ता होती है लोग इस दिन के दौरान व्रत रखते हैं और शिव जी आराधना करते हैं जिससे उन्हे जल्द प्रसन्न किया जा सके और अपनी मनोकामना को पूरी किया जा सके। इस साल का सावन का महिना 25 जुलाई से शुरू हो चुका है और यह 22 अगस्त तक चलने वाला है आज हम आपको सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें- कितने प्रकार के होते हैं शिवलिंग और शिवलिंग पर कौन सी वस्तु चढ़ाने से हमें किस फल की होती है प्राप्ति
1.जल्द विवाह के लिए उपाय-
जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है उनके लिए यह सावन का महिना बेहद फलदायक साबित हो सकता है, सावन के महीने में अपनी उम्र के बराबर बेलपत्र को लेकर शंकर जी अर्पित करना चाहिये और एक या दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करनाचाहिये ऐसे करने आपके विवाह के योग जल्द बनने लगते हैं।
यह भी देखें-भगवान भोलेनाथ से जुड़े हुए 10 रहस्य और उनके पीछे के अर्थ
2.धन प्राप्ति के लिए उपाय-
सावन के महीने में धन की प्राप्ति के लिए भगवान भोलेनाथ पर नियमित रूप से जल को अर्पित करना चाहिये और सुबह एवं शाम को भोलेनाथ के दरिद्रतानाश मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति होती है, भोलेनाथ का दरिद्रतानाश मंत्र "ॐ दारिद्रय दुःख दहनाय नमः शिवाय" है इसका जाप करने के साथ-साथ कुछ ना कुछ दान भी अवश्य करना चाहिये।
3.भाग्य को मजबूत करने के उपाय-
सावन के महीने में अपनी बंद पड़ी किस्मत को खोलने के लिए आपको शिवलिंग पर जल, बेलपत्र और सुगंधित धूप से पूजा करनी चाहिये और यथाशक्ति "नमः शिवाय" का जाप करना चाहिये। सावन में रोजाना शिव पुराण का पाठ करना चाहिये और शिवलिंग पर स्पर्श कराकर रुद्राक्ष की माला पहनने से जल्द ही भाग्य उदय होने लगता है।
यह भी देखें-सावन विशेष : जानते हैं भगवान भोलनाथ से जुड़े हुए 9 प्रतीकों के रहस्य के बारे में
4.कर्ज मुक्ति के लिए उपाय-
सावन के महीने में कर्ज से मुक्ति पाने के लिए रोजाना सुबह भोलेनाथ के मंदिर जरूर जाना चाहिये और शिवलिंग पर शहद अर्पित करना चाहिये, इस पूजा के बाद आपको "ॐ ऋणमुक्तेश्वराय नमः शिवाय" नामक मंत्र का जाप करना चाहिये इससे जल्द आप कर्ज मुक्त हो जाते हैं।