Vastu Tips for Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद इन चीजों को तुरंत कर दें बाहर, वरना आप बन सकते हैं कंगाल-
दोस्तों वास्तु शास्त्र में कई सारे नियम बताए गए हैं जिनका यदि पालन करते हैं तो हमारे घर हमेशा संपन्नता बनी रहती है। घर को हम सुंदर दिखाने के लिए उसमें कई तरह की सजावट करते रहे हैं, घर को साफ दिखाने के लिए बिखरे पड़े समान को व्यवस्थित तरीके से रखते हैं लेकिन आपको ये सब करते समय वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों के बारे में ध्यान देने की जरूरत होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में कुछ चीजें होना अशुभ होती है ये चीजें घर में कलह और हमारी सेहत से जुड़ी दिक्कतों को जन्म देती है इसके साथ-साथ हमें आर्थिक परेशानियों का शिकार होना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद इन चीजों को जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिये ताकि आपके घर में खुशी का माहौल बना रहे और हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
1.टूटा हु कांच-
वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर में टूटा हु कांच बिल्कुल भी नहीं होना चाहिये क्योंकि यह अशुभता का संकेत होता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हमारे घर में टूटा हुआ कांच है तो इससे घर का माहौल नकारात्मक बना रहता है और घर की सुख और शांति दूर हो जाती है।
यह भी देखें-Vastu tips in hindi: घर में ना रहने दे ये बेकार हो चुकी चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की
2.खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान-
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हमरे घर में खराब इलेक्ट्रॉनिक्स सामान मौजूद है तो इसे जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिये। खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है जो आपके के लिए शुभ नहीं होता है, इसलिए घर में खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को नहीं रखना चाहिये।
3.खराब पड़ी घड़ी-
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हमारे घर में खराब या बंद पड़ी घड़ी मौजूद है तो इसे जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिये, क्योंकि रुकी हुई घड़ी हमारे का माहौल नकारात्मक बना देती है जिसके कारण घर में हमेशा कलह बनी रहती है।
4.फटे और पुराने कपड़े-
हमारे घर में फटे और पुराने कपड़े नहीं होने चाहिये क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि घर में फटे और पुराने कपड़े होने से शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है। शुक्र ग्रह को धन-वैभव और समृद्धि का कारक माना जाता है इसलिए शुक्र ग्रह का मजबूत होना जरूरी होता है इसलिए घर में फटे और पुराने कपड़े नहीं होने चाहिये।
5.टूटी हुई मूर्ति-
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हमारे घर में टूटी हुई मूर्ति मौजूद है तो इसे जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिये, घर में टूटी हुई मूर्ति होने से घर में वास्तु दोष बना रहता है जिसके कारण में दुख आते हैं और घर में कलह बनी रहती है, इसलिए टूटी हुई मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिये।
6.काँटेदार पौधा-
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हमारे घर में कांटेदार या दूध वाले पौधे जैसे कैक्टस, रबर प्लांट आदि मौजूद है तो इसे जल्द से जल्द हटा देना चाहिये। तुलसी के पौधे के पास काँटेदार पौधे को नहीं लगाना चाहिये क्योंकि काँटेदार या दूध वाले पौधे घर में राहु और शनि को दर्शाते हैं, इसलिए ये हमारे घर में नहीं होना चाहिये।
यह भी देखें-Vastu Tips for Health: अपनी अच्छी सेहत के जरूर अपनाये ये टिप्स
7.टूटा हु फर्नीचर-
यदि आपके घर में टूटा हुआ फर्नीचर मौजूद है जितनी जल्दी हो सके घर से बाहर कर देना चाहिये क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटा हुआ फर्नीचर घर में आर्थिक तंगी को आमंत्रित करता है जिसके कारण हमारे वैवाहिक जीवन में भी परेशानी होने लगती है इसलिए घर में टूटा हुआ फर्नीचर नहीं होना चाहिये।
8.कबूतर का घोंसला-
वास्तु शास्त्र की माने तो हमारे घर में कबूतर का घोंसला नहीं होना चाहिये यदि आपके घर मे भी कबूतर का घोंसला है तो तुरंत से हटा देना चाहिये, क्योंकि घर में कबूतर का घोंसला होने से आपके घर में कलह बनी रहती है और आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।