Vastu Tips In Hindi: घर में लगायें इस तरह के पौधे, रोजाना पूजा करने से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत-
दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में पूजा का विशेष महत्व है, हमलोग किसी ना किसी देवी या फिर देवता की पूजा करते रहते हैं और व्रत भी रखते हैं। सप्ताह के सातों दिन किसी ना किसी देवी या फिर देवता को समर्पित होते हैं, जिससे इस दिन उनकी पूजा करने से हमारी मनोकामना जल्द पूरी होती है। हिन्दू धर्म में देवी और देवता के साथ-साथ पेड़ों की भी पूजा की जाती है क्योंकि हमलोग प्रकृति में भगवान को मानते हैं, शस्त्रों की माने तो हर देवी या फिर देवता का किसी ग्रह या फिर किसी पेड़ से संबंध जुड़ा होता है जिससे इन पेड़ों की पूजा करने से हमारी मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जाती हैं और हमें देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।
वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पेड़ों के बारे में बताया गया है जिनकी पूजा यदि हम नियमित रूप से करते हैं तो हमें कई सारे लाभ मिलते हैं और हमारी सारी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है, आज हम आपको ऐसे पेड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी पूजा यदि आप रोजाना करते हैं तो आपका जीवन खुशहाल बना रहता है और आपको किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-Vastu Tips in Hindi: घर में रखे ये मूर्तियाँ, मिलता है सौभाग्य और पैसों की कमी होगी दूर
1.पीपल का पेड़-
शास्त्रों की माने तो पीपल के पेड़ में कई सारे देवी और देवता निवास करते हैं, इसलिए नियमित रूप से पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से और पीपल के नीचे दीपक जलाने से हमारे ऊपर मौजूद सारे दोष जल्द दूर हो जाते हैं। पीपल की पूजा करने से शनि दोष भी दूर होता है और शनिदेव की कृपा हम पर बनी रहती है, यदि आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको मंगलवार और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ ने नीचे शाम को दीपक जरूर जलाना चाहिये इससे आपके ऊपर चल रहा शनि दोष समाप्त हो जायेगा और आपको शनिदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
2.शमी का पेड़-
शमी का पेड़ के पत्तों को भगवान भोलेनाथ को चढ़ाने से आप पर शिव जी कृपा हमेशा बनी रहती है, शमी का पेड़ पर प्रत्येक शनिवार के दिन सरसों के तेल दीपक जलाने से आपके परिवार पर आने वाले सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और आपका परिवार नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है।
3.कदंब का पेड़-
वास्तु शास्त्र के अनुसार कदंब के पेड़ पर माता लक्ष्मी जी का वास होता है, मान्यताओं के अनुसार कदंब के पेड़ के नीचे यज्ञ करने से माता लक्ष्मी जी आप पर हमेशा प्रसन्न रहती हैं और आपके परिवार को दुखों का सामना नहीं करना पड़ता है।
4.दूब घास-
वास्तु शास्त्र की माने तो दूब घास भगवान गणेश जी को सबसे प्रिय होती है, इसलिए बुधवार के दिन हमें दूब घास को गणेश जी को जरूर अर्पित करना चाहिये इससे आपके परिवार पर आपने वाली सारी समस्यायें दूर हो जाती हैं और आपका शुभ समय शुरू हो जाता है।
5.आंवला, तुलसी और केला-
वास्तु शास्त्र के अनुसार आंवला, तुलसी और केला के पेड़ पर माता लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी वास करते हैं, इसलिए हमें तुलसी के पेड़ के सामने रोजाना शाम को दीपक जरूर जलाना चाहिये। हमें एकादशी के दिन आवलें की पूजा करनी चाहिये, इससे भगवान विष्णु जी आप पर प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिये और केले के पेड़ पर जल में हल्दी मिलाकर जल चढ़ाने से आपको सुखों की प्राप्ति होती है।
यह भी देखें-Vastu Tips for Health: अपनी अच्छी सेहत के जरूर अपनाये ये टिप्स
6.बेल और बरगद का पेड़-
वास्तु शास्त्र की माने तो बेल और बरगद का पेड़ में भगवान शंकर जी वास करते हैं, इसलिए हमें शिव जी पूजा करते समय उन्हे बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिये इससे आपकी सारी परेशानियों का अंत होता है और हर महीने की त्रयोदशी तिथि को बरगद के पेड़ की पूजा करने से आपको चमत्कारिक फायदे मिलते हैं।