Vastu tips in hindi: घर में ना रहने दे ये बेकार हो चुकी चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की

Vastu tips in hindi:  घर में ना रहने दे ये बेकार हो चुकी चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की

Vastu tips in hindi: भूलकर भी घर में ना रहने दे ये बेकार हो चुकी चीजें, वरना रुक जाएगी तरक्की-

दोस्तों वास्तु शास्त्र में कई ऐसे नियम बताये गए हैं जिनका यदि हम अनुसरण करते हैं तो हमें कई सारे लाभ प्राप्त होते हैं, वास्तु शास्त्र में दिशा का विशेष महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में देवी और देवताओं को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं विशेषकर उनकी स्थापना को लेकर नियम बताए गए हैं, वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि हम देवी और देवताओं के मूर्ति कई स्थापना करते हैं तो इससे हमारे घर में सुख-समृद्धि, तरक्की और खुशहाली आती है।

 

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने घर को व्यवस्थित रखना चाहिये, यदि हमारे घर में इधर उधर बेकार चीजें पड़ी रहती हैं तो इससे घर में नकारात्मकता का माहौल बना रहता है जिसके कारण हमें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको भूलकर भी अपने घर में नहीं रखना चाहिये तो चलिए जानते हैं कौन सी वो चीजें जिनको अपने घर में नहीं रखना चाहिये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

 

यह भी देखें-Vastu Tips for Health: अपनी अच्छी सेहत के जरूर अपनाये ये टिप्स

1.बंद और बेकार घड़ियाँ-
दोस्तों घड़ी हम सभी के घरों में होती हैं और समय देखने के लिए सबसे पहले हमारी नजर सबसे पहले घड़ी पर ही पड़ती है। घड़ी का काम निरंतर चलना होता है, इससे हमें यह सीख मिलती है कि जीवन में हमको हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिये। घड़ी का संबंध हमारी तरक्की से जुड़ा हुआ होता है यदि आपके घर में भी कोई बंद घड़ी है तो उसे जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिये इससे हमारी तरक्की में रुकावट पैदा होती है। 

2.फटे और पुराने जूते-
हमलोगों के पास कई जोड़ी जूते मौजूद होते हैं लेकिन कभी-कभी जूते फट जाते हैं फिर हमारे घरों में पड़े रहते हैं जिसके चलते हमारे घर में जूतों का ढेर इकट्ठा हो जाता है। वास्तु शास्त्र की माने तो हमें अपने घरों में जूतों का ढेर नहीं रखना चाहिये क्योंकि इससे हमारे जीवन में मुसीबतें आती रहती हैं और कई बारे हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। 

3.पुराने अखबारों के रद्दी-
अखबार तो हम में बहुत सारे लोगों के घरों में आता है फिर दूसरे दिन हम उसी अखबार को कूड़े की तरह इधर उधर फेंक देते हैं और कुछ दिनों में अखबार का गट्ठर तैयार हो जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने घरों में अखबार की रद्दी को इकट्ठा नहीं होने देना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से हमारे घर में नकारात्मकता का माहौल बना रहता है जिसके चलते घर में क्लेश बना रहता है और हमें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

यह भी देखें-Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार नया घर खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

4.पुराने और बंद पड़े ताले-
ताले तो हम सभी के घर में होते हैं और जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो दरवाजों को ताले लगाकर जाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने घरों में पुराने और बंद पड़े तालों को नहीं रखना चाहिये। आपके घर में यदि खराब ताले हैं तो जल्द से जल्द इनको बाहर कर देना चाहिये क्योंकि बंद तालों की तरह आपका भाग्य भी बंद हो सकता है और आपकी तरक्की में रुकावट या सकती है।