Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार नया घर खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान-
दोस्तों हम में से सभी लोगों का सपना होता है कि अपना खुद का घर हो, जहां पर हम अपने सुकून के पल बीता सकते हैं। लोग कई साल कड़ी मेहनत के बाद नया घर इस उम्मीद के साथ खरीदते हैं कि नए घर का माहौल खुशनुमा होगा और सारी दिक्कतों से छुटकारा मिल जायेगा लेकिन कभी-कभी इसके विपरीत होता है नया घर में रहते ही परिवार में कलह शुरू हो जाती हैं और परेशानियों का बोझ हम पर पड़ जाता है।
घर खरीदते समय वास्तु दोष के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना सबसे जरूरी होता है, क्योंकि यदि हम वास्तु शास्त्र के अनुसार घर नहीं खरीदते हैं तो हमारे घर में नकारात्मकता बनी रहती है। आज हम आपको नया घर खरीदते समय कुछ ध्यान देने वाली बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वास्तु शास्त्र के अनुसार होने वाली है, इसलिए आपको नया घर खरीदते समय इन बातों पर जरूर ध्यान देना चाहिये, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.नया घर खरीदते समय या फिर बनवाते समय उसके मुख्य द्वार की दिशा जरूर देख लेनी चाहिये, वास्तु शास्त्र की माने तो हमारे घर का मुख्य द्वार उत्तर की ओर होना सबसे शुभ होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर की अधिकतर खिड़किया और दरवाजे भी उत्तर की दिशा की ओर होने चाहिये, क्योंकि उत्तर की दिशा भगवान कुबेर की दिशा होती है। उत्तर की दिशा में घर का मुख्य द्वार होने से हमारे घर में सुख-समृद्धि, तरक्की, खुशहाली व सकारात्मकता हमेशा बनी रहती है।
यह भी देखें-Vastu Tips: भूलकर भी किचन में ना रखें ये 5 चीजें, वरना शुरू हो जायेगा दुर्भाग्य
2.आप जब भी नया घर खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि उस घर में रोशनी आने की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये, क्योंकि सूर्य की रोशनी हमारे घर में जरूर आनी चाहिये इससे हमारे घर में सकरात्मकता का माहौल बना रहता है।
3.वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप नया घर बनवाने के लिए खरीदी गई भूमि पर खुदाई करवा रहे हैं और उसमें लकड़ी, भूसा कोयला या कपाल आदि निकलते हैं तो इस तरह की भूमि हमारे लिए अशुभ होती हैं, इस दोष को दूर करने के लिए आपको वास्तु दोष दूर करवाना चाहिये।
4.वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की जमीन खरीदते समय इस बात का ध्यान देना चाहिये कि उस स्थान के निकट कुंआ, तालाब या खंडहर आदि नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र की माने तो हमें उस स्थान पर घर बिल्कुल भी नहीं बनवाना चाहिये जहां पर पहले कांटेदार पेड़ उगे हुए थे।
5.वास्तु शास्त्र के अनुसार आप जब भी घर खरीदने जा रहे हैं तो उसके समें किसी प्रकार का कोई खंभा, पेड़ या मंदिर आदि नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे आपके घर में सुख-समृद्धि में रुकावटें पैदा होती हैं और आपकी उन्नति पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है।
यह भी देखें-घर में मौजूद हैं ये चीजें तो तुरंत कर दें बाहर, वरना बना देंगी कंगाल
6.नया घर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि वो घर वर्गाकार या फिर आयताकार होना चाहिये क्योंकि इस नक्शे का घर का हमारे लिए शुभ होता है, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का कोना किसी प्रकार से कटा हुआ नहीं होना चाहिये इससे घर में बाधायें आती रहती हैं।