Hindi Tech Facts: इस तरीके से पता लगायें कि आपका नंबर ट्रैक तो नहीं हो रहा है

Hindi Tech Facts: इस तरीके से पता लगायें कि आपका नंबर ट्रैक तो नहीं हो रहा है

Hindi Tech Facts: इस तरीके से पता लगायें कि ट्रैक तो नहीं हो रहा है-

दोस्तों आज का समय विज्ञान का समय है, आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन मौजूद होता है, इसलिए स्मार्टफोन का उपयोग के साथ दुरुपयोग भी बढ़ने लगा है। आज के समय में लोगों को ट्रैक करना आसान हो गया है, आज के समय में कई सारे ऐप्स मौजूद हैं जिनके द्वारा किसी को बिना उसकी मर्जी के ट्रैक किया जा सकता है। आपने सुना होगा कि कई बार आपका नंबर हमेशा बिजी रहता है कभी-कभी कॉल करने पर कॉल नहीं लगता है, इसलिए कई बार ऐसा होता है आपके नंबर पर कोई कॉल करता है तो आपका पहुँच से बाहर बताता है या फिर आपके नंबर को किसी दूसरे नंबर पर रिडाइरेक्ट कर दिया जाता है। आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके द्वारा आप मालूम कर सकते हैं कि आपका नंबर कोई ट्रैक नहीं कर सकता है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

कोड ##002#

कोड ##002#
यह कोड ##002# एंड्रॉयड मोबाईल के एक प्रकार का ऐसा कोड है जिसके द्वारा आप भी फोन की  सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव आसानी से कर सकते हैं, यदि आपका नंबर कहीं पर  डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं और नंबर को डी-एक्टिव कर सकते हैं। 

 

कोड *#*#4636#*#*

कोड *#*#4636#*#*
यह कोड *#*#4636#*#* एक ऐसा कोड है जिसके द्वारा आप अपने फोन की सारी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं, इस कोड के द्वारा आप फोन में कौन-बैटरी है, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, फोन का मॉडल, रैम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

 

कोड *#62#

कोड *#62#
दोस्तों कई बार आपका नंबर  no-service या no-answer बताता है, आप कोड *#62# को डायल कर सकते हैं इस कोड के माध्यम से जान सकते हैं आपका नंबर दूसरे नंबर पर  री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं किया गया है। 

 

कोड *#21#

कोड *#21#
जब भी आप अपने स्मार्टफोन में इस कोड *#21# को डायल करते हैं तो इससे आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपका डाटा कहीं दूसरी जगह पर  डायवर्ट तो नहीं किया गया है, यदि आपकी कॉल को किसी दूसरे नंबर पर  डायवर्ट किया जाता है तो कोड *#21# के द्वारा आपको जानकारी मिल जाएगी।