Smartwatch Buying Tips: स्मार्टवाच खरीदते समय बने स्मार्ट, इन पाँच चीजों का जरूर रखें ध्यान

Smartwatch Buying Tips: स्मार्टवाच खरीदते समय बने स्मार्ट, इन पाँच चीजों का जरूर रखें ध्यान

Smartwatch Buying Tips: स्मार्टवाच खरीदते समय बने स्मार्ट, इन पाँच चीजों का जरूर रखें ध्यान-

दोस्तों आज का समय टेक्नोलॉजी का समय हैं, अब सभी चीजें स्मार्ट होती चली जा रही हैं, जहां एक ओर मोबाईल अब स्मार्टफोन हो चुका है वहीं, टीवी से लेकर घर की कई सारी चीजें अब स्मार्ट बन चुकी हैं। पहले के समय में जहां घड़ी का इस्तेमाल हमलोग केवल समय 
देखने के लिए करते थे लेकिन आज के समय में हमारी घड़ियाँ भी स्मार्ट बन चुकी हैं। आजकल बाजार में स्मार्टवाच की भरमार हो चुकी हैं, जहां रोजाना कोई ना कोई स्मार्ट वाच लांच हो रही है, आज आपको 1500 से लेकर 20000 तक की कीमतों की स्मार्ट वाच देखने को बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। आप भी स्मार्टवाच लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए स्मार्टवाच खरीदते समय ध्यान देने वाले कुछ बातों को बताने जा रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर यदि आप स्मार्टवाच खरीदते हैं तो आप एक अच्छी स्मार्टवाच का चुनाव कर सकते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

1.फिटनेस और हेल्थ फीचर-
आज के समय में स्मार्टवाच हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए जानी जाती है, इसलिए आपको एक ऐसी स्मार्टवाच का चुनाव करना चाहिये जिसमें हेल्थ से रिलेटेड अधिक से अधिक फीच होने चाहिये। आपको स्मार्टवाच खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि उसमें रनिंग, स्विमिंग, हर्ट रेट मॉनिटर और ऑक्सी मीटर (SpO2) जैसे फीचर जरूर होने चाहिये तभी वो स्मार्टवाच आपके लिए अच्छी रहने वाली है। 

यह भी देखें-Smartphone Charging Tips: मोबाईल फोन को चार्ज करते समय इन बातों का रखे ध्यान, बढ़ जाएगी मोबाईल की उम्र
 

2.स्मार्टवाच की बैटरी लाइफ-
स्मार्टवाच फीचर्स से लैस होने के साथ एक अच्छे बैटरी बैकअप वाली होनी चाहिये, आपको स्मार्टवाच खरीदते समय इस बात का ध्यान देना चाहिये कि उसका बैटरी बैकअप कम से कम एक सप्ताह तक जरूर होना चाहिये, आज के समय आपको बजट कैटेगरी के अंदर भी 
अच्छा बैटरी बैकअप देने वाली स्मार्टवाच बड़ी आसानी से मिल जाती हैं इसलिए आपको अच्छी बैटरी बैकअप वाली स्मार्टवाच का चुनाव करना चाहिये। 

3.स्मार्टवाच की कीमत-
हम भारतीयों के लिए किसी भी प्रोडक्ट की कीमत सबसे ज्यादा मायने रखती है, वो प्रोडक्ट चाहे कितने भी फीचर्स वाला हो लेकिन यदि उसकी कीमत ज्यादा होती है तो हमलोग उसको नजरअंदाज कर देते हैं। आपको अपने बजट के अनुसार एक अच्छी स्मार्टवाच का चुनाव करना चाहिये को आपका लंबे समय तक साथ और आप अपने हेल्थ को लेकर हमेशा सचेत ताकि आप भी एक स्वस्थ जीवन का आनंद लेते रहें। 

4.स्मार्टफोन में सपोर्टेड-
आज के समय स्मार्टफोन की तरह स्मार्टवाच की भरमार है, लेकिन स्मार्टवाच खरीदीते समय आपको अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार ही स्मार्ट वाच को खरीदना चाहिये, आपको एक ऐसी स्मार्टवाच को खरीदना चाहिये जो आपको मोबाईल के साथ आसानी से पेयर हो जाती है। स्मार्टवाच खरीदने से पहले अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सही से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिये तभी स्मार्टवाच को खरीदना चाहिये अपने मोबाईल के ब्लूटूथ वर्जन को जान लेना चाहिये ताकि स्मार्टवाच आपके स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट हो सके आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

यह भी देखें-नया मोबाईल खरीदते समय इन बातों पर रखें ध्यान, वरना बाद मे होगा पछतावा

5.स्मार्टवाच की डिस्प्ले-
किसी भी स्मार्टवाच की डिस्प्ले उसका सबसे जरूरी पार्ट होती है, बजट कैटेगरी में आपको एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है लेकिन आप थोड़ा बजट बढ़ा देते हैं तो आपको 5000 के अंदर भी अमोलेड डिस्प्ले की स्मार्टवाच आसानी से मिल सकती हैं। अमोलेड डिस्प्ले के साथ आपने वाली स्मार्टवाच की विजीबिलिटी अच्छी होती है और सीधे धूप में भी आप आसानी से इनका इस्तेयमल कर सकते हैं और आपको इस तरह की डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलता है जिससे आपको बार-बार वाच को ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।