Tech Tips: स्मार्टफोन पर कवर ना लगाने के भी हैं कई सारे फायदे, जानते हैं इसके बारे में

Tech Tips: स्मार्टफोन पर कवर ना लगाने के भी हैं कई सारे फायदे, जानते हैं इसके बारे में

Tech Tips: स्मार्टफोन पर कवर ना लगाने के भी हैं कई सारे फायदे, जानते हैं इसके बारे में-

दोस्तों आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है, आज के समय में सभी लोग मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर रहे है, स्मार्टफोन ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। पहले जो काम करने के हमें बड़ी मेहनत करनी पड़ती थी वहीं मोबाईल के द्वारा वो काम आसानी से हो जाते हैं, 
कई सारे लोगों के दिन की शुरुआत मोबाईल के साथ होती है। आज के समय में मोबाईल फोन एक टूल्स के अलावा एक स्टेटस सिंबल बन चुका है, आज के समय को मोबाईल को दूसरे को दिखाने के लिए भी खरीदते हैं जिसके चलते वो हजारों रुपये के महंगे मोबाईल खरीदते हैं। 


सभी लोग चाहते हैं कि उनका मोबाईल फोन सबसे अलग दिखते जिसके चलते वो तरह तरह के मोबाईल कवर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब मोबाईल महंगा तो उसको बिना कवर के रखने में ज्यादा खूबसूरत लगता है। आज के समय में कई सारे लोग मानते हैं कि मोबाईल फोन में कवर का इस्तेमाल करना चाहिये वहीं कुछ लोग कवर को लगाने से परहेज करते हैं। आज हम आपको मोबाईल कवर के कुछ नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बाद आपको पता चल जायेगा कि कवर का इस्तेमाल करना चाहिये या फिर नहीं करना चाहिये, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Hindi Tech Facts: इस तरीके से पता लगायें कि आपका नंबर ट्रैक तो नहीं हो रहा है

1.मोबाईल में गंदगी-
अक्सर हमलोग अपने स्मार्टफोन में कवर लगाते हैं जिसके कारण सालों तक कवर को चढ़ाये रहते है और अपने फोन से कवर को बाहर नहीं निकालते हैं जिसके कारण फोन के बैक पैनल में धूल जमा होने लगती है और आपके फोन में स्क्रैच भी दिखाई देने लगते हैं। 

 

2.पैसों का खर्च कम-
अक्सर हम लोग अपने मोबाईल में तरह-तरह के कवर को लगाते रहते हैं जिसके कारण हमें बहुत सारे रुपये खर्च करने पड़ते हैं, कई बार हमलोग अपने फोन को अच्छा लुक देने के लिए महंगे कवर खरीद लेते हैं जो कुछ महीनों के बाद खराब हो जाते हैं जिससे पैसों की बर्बादी होती है। 

 

3.नेटवर्क सिग्नल की परेशानी-
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि मोबाईल फोन में कवर लगाने से नेटवर्क सिग्नल में परेशानी होने लगती है, इसके अलावा आपका फोन यदि वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो कवर लगाने से इसमें परेशानी होने लगती है, इसलिए आपको कवर लगाने से बचना चाहिये। 

 

4.स्मार्टफोन का लुक-
आज के समय दिन प्रतिदिन नये-नये स्मार्टफोन लांच होते रहते हैं, आज के समय में आपको 5 हजार रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक के मोबाईल देखने को मिलते हैं। आप अगर एक अच्छे और प्रीमियम दिखने वाले स्मार्टफोन को खरीदते हैं लेकिन जैसे ही आप उस फोन में कवर लगाते हैं तो इससे उस फोन का लुक खत्म हो जाता है इसलिए महंगे फोन बिना कवर के ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। 

यह भी देखें-Smartwatch Buying Tips: स्मार्टवाच खरीदते समय बने स्मार्ट, इन पाँच चीजों का जरूर रखें ध्यान

5.फोन की गर्मी से आजादी-
कई सारे स्मार्टफोन ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने के बाद गर्म होने लगते हैं, यदि आप अपने स्मार्टफोन में कवर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोन जल्द गर्म हो सकता है, जिसके कारण स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पर असर होता है, इसलिए कई सारे लोग इस समस्या से बचने के लिए मोबाईल पर कवर लगाने से परहेज करते हैं।